विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2012

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने को तैयार हूं : गंभीर

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब दिलाने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं।

यह पूछने पर कि क्या वह टेस्ट टीम की अगुवाई के लिए तैयार हैं तो गंभीर ने कहा, ‘बिलकुल, यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसके लिए तैयार हूं। इस चुनौती की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं क्योंकि आप अलग तरह की चुनौतियां लेना चाहते हो। यहीं आपकी मानसिक मजबूती की परीक्षा होती है।’ गंभीर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘मैंने भी ये बातें सुनी हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम। सफल टीम कामयाब कप्तान बनाती है, ऐसा नहीं है कि सफल कप्तान सफल टीम बनाता है।’

गंभीर ने अपने आठ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 48 टेस्ट और 134 वनडे खेले हैं लेकिन उन्हें अब भी इस बात से असुरक्षित महसूस करते हैं कि उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरे पेशे का सवाल है तो मुझे बहुत असुरक्षा महसूस होती है। मेरी असुरक्षा मेरी सुरक्षा की तुलना में काफी अधिक है। सच कहूं तो मैंने अंडर-14 से ऐसे ही क्रिकेट खेला है। बचपन में मैं जो भी मैच खेलता था, वह मुझे अपना अंतिम मैच ही लगता था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टेस्ट टीम, Team India, कप्तानी, Gautam Gambhir, गौतम गंभीर