विज्ञापन

RCB vs DC: स्मृति मंधाना का विस्फोट, RCB ने DC को 8 विकेट से रौंदा, मिली लगातार चौथी जीत

महिला प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीम को आठ विकेट से बड़ी जीत मिली है.

RCB vs DC: स्मृति मंधाना का विस्फोट, RCB ने DC को 8 विकेट से रौंदा, मिली लगातार चौथी जीत
Smriti Mandhana
  • स्मृति मंधाना की 96 रन की बेहतरीन पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया
  • दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का योगदान 62 रन रहा
  • आरसीबी की मंधाना और जॉर्जिया वोल ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन की मजबूत साझेदारी की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कप्तान स्मृति मंधाना शतक से चार रन से चूक गई लेकिन उनकी बेहतरीन पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज की. आरसीबी पांच टीमों की तालिका में शीर्ष पर है जबकि चार में से तीन मैच हारकर दिल्ली सबसे नीचे है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 41 गेंद में 62 रन की मदद से 166 रन बनाये थे. एक समय पर दिल्ली का स्कोर दूसरे ओवर में चार विकेट पर 10 रन था लेकिन शेफाली ने पारी को संभाला. मंधाना ने हालांकि उनकी पारी को बेनूर करते हुए आरसीबी को एकतरफा जीत दिलाई. 

आरसीबी ने तीसरे ओवर में ग्रेस हैरिस का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद मंधाना और जॉर्जिया वोल ने दूसरे विकेट के लिये 142 रन की साझेदारी की. आरसीबी ने दस गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. मंधाना ने 61 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों के साथ 96 रन बनाये. वहीं ऑस्ट्रेलिया की वोल ने 42 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 54 रन जोड़े. मंधाना ने नंदिनी शर्मा की गेंद पर लूसी हैमिल्टन को कैच दिया लेकिन तब तक टीम की जीत तय कर दी थी. 

वहीं पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई दिल्ली की टीम ने पहली नौ गेंद में ही दस रन पर चार विकेट गंवा दिये थे और 74 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. शेफाली ने 41 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये. दिल्ली ने पहले ओवर में लिजेले ली (चार) और लौरा वोल्वार्ट (0) के विकेट गंवा दिये. कप्तान जेमिमा रौड्रिग्स (चार) और मरिजाने काप (0) अगले ओवर में पवेलियन लौट गईं. चारों शीर्ष बल्लेबाज बोल्ड हुए और पहले ओवर में लॉरेन बेल को विकेट मिले जबकि दूसरे ओवर में दोनों विकेट सयाली सतघारे ने लिये. 

निक्की प्रसाद 12 रन बनाकर प्रेमा रावत की गेंद पर पगबाधा आउट हुई. वहीं मिन्नू मनी (पांच) ने नडाइन डि क्लेर्क की गेंद पर स्मृति मंधाना को आसान कैच थमाया. शेफाली ने एक छोर संभालकर रनगति को बढाना जारी रखा. उन्होंने निक्की के साथ 59 रन की साझेदारी की. मैदान के चारों ओर शॉट खेलने वाली शेफाली ने राधा यादव की गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. 

उन्होंने स्नेह राणा के साथ 34 रन की उपयोगी साझेदारी भी की. राणा ने 22 गेंद में 22 रन बनाये और वह 14वें ओवर में स्पिनर रावत की गेंद पर आउट हुई. शेफाली को 16वें ओवर में जीवनदान मिला जब राधा की गेंद पर लांग आफ में गौतमी नाईक ने उनका कैच टपकाया. शेफाली आखिर में बेल की गेंद पर रावत को कैच देकर लौटी.

आखिरी ओवरों में दिल्ली के लिये पदार्पण करने वाली लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये.

यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: श्रेयांका-फुलमाली की T20I में हुई वापसी, कमलिनी-वैष्णवी को ODI में मौका, टीम का हुआ ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com