विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

Ravindra Jadeja: जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक, ये रिकार्ड बनाकर राजकोट में लहराया परचम

Ravindra jadeja Century: तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी.

Ravindra Jadeja: जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक, ये रिकार्ड बनाकर राजकोट में लहराया परचम
IND vs ENG: Ravindra jadeja Fourth Test Century

Ravindra Jadeja Century: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मजबूत पकड़ बनाये दिख रही है, शुरुआती झटकों के बाद कप्तान रोहित शर्मा के शतक और रविंद्र जडेजा के साथ बानी साझेदारी ने टीम को एक मजबूत हालात में पहुंचाया है, रोहित शर्मा के बाद जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक कर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाया, जडेजा जब क्रीज़ पर आये तब टीम इंडिया यशस्वी जैस्वाल और शुभमण गिल का विकेट गवां चुकी थी. पांच मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. 

जडेजा ने जमाया चौथा टेस्ट शतक 

चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मुकाबले से दूर रहे जडेजा के वापसी की उम्मीद लगातार जताई जा रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही, तीसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में जडेजा का नाम देखकर भाटिया फैंस के साथ साथ कप्तान रोहित को रहत मिली होगी, जडेजा ने रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप की. जडेजा (Ravindra Jadea Century) ने अपना शतक पूरा करने के लिए कुल 198 गेंदों का सामना किया और अपना शतक पूरा किया, शतक पूरा करने के बाद जडेजा अपने सेलिब्रेशन अंदाज़ को दुहराते हुए दिखें.

राजकोट में रवींद्र जड़ेजा


मैच: 12
पारी: 17
रन: 1564
औसत: 142.18
50s/100s: 4/6
सर्वश्रेष्ठ: 331

तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और एक छोड़ से टीम को संभाले रखा, टीम का स्कोर जब 22 रन था तो जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद टीम के कुल 24 रन के स्कोर पर शुभमण गिल के रूप में दूसरा झटका लगा और गिल मात्र (0) पर पवेलियन लौट गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com