विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

रवींद्र जडेजा के हिस्से बस 2 ओवर..अब मिली इतनी बड़ी सजा!

श्रीलंका के खिलाफ सबसे कामयाब गेंदबाज रवींद्र जडेजा ईडन गार्डन में बहुत ही हसीन सपने के साथ मैदान पर उतरे, लेकिन पांच दिन के भीतर उनका सपना तो चूर हुआ ही, सजा भी बहुत ही बड़ी मिली.

रवींद्र जडेजा के हिस्से बस 2 ओवर..अब मिली इतनी बड़ी सजा!
रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर, टीम इंडिया)
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया बहुत ही निराली है. खिलाड़ी सोचता कुछ और है, होता कुछ ओर है. ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट से पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बहुत ही हसीन सपने के साथ मैदान पर उतरे थे, लेकिन हुआ उनके साथ एकदम उलट. पहले तो उनके इस हसीन सपने पर कप्तान विराट कोहली और ईडन गार्डन की घसियाली पिच ने पानी फेर दिया. इसके बाद वह इस हालात से उबरे भी नहीं थे कि मैच खत्म होने के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को जो खबर आई, तो यह उनके लिए किसी बड़ी सजा से कम नहीं रही.

यह भी पढ़ें :  'कुछ यूं' दिया विराट कोहली ने एशेज से पहले डेविड वॉर्नर को 'खुला चैलेंज'!

चलिए पहले हम आपको रवींद्र जडेजा के पाले सपने के बारे में बता देते हैं. दरअसल ईडन टेस्ट से पहले जडेजा नंबर वन गेंदबाज और ऑलराउंडर बनने के इरादे के साथ ईडन गार्डन में उतरे थे. जडेजा मानकर चल रहे थे कि वह यहां एक बार फिर से बल्ले और गेंद के साथ अपना जलवा बिखेरेंगे और इससे वह फिर से आईसीसी की  रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर बनने का दावा ठोकेंगे. लेकिन दोनों ही रैंकिंग में कुछ बनना तो दूर, जडेजा को रैंकिंग में अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा. जडेजा के सपने पर ईडन गार्डन की पिच ने भी करारा प्रहार किया क्योंकि ज्यादा श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार भारतीय तेज गेंदबाजों ने ही किया.

यह भी पढ़ें : 100वें टेस्ट में हेलमेट पर लगी गेंद..और हो गया संन्यास का फैसला!

हालांकि, जडेजा तेज पिचों पर भी विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उन्हें पहली पारी में एक और दूसरी पारी में भी एक ही ओवर थमाया. नतीजा यह हुआ कि जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. साथ ही, उन्हें ऑलराउंडर की कैटेगिरी में 20 प्वाइंट्स का अच्छा खासा नुकसान भी झेलना पड़ा है. बहरहाल, अब जबकि बाकी के दो टेस्ट मैचों में पिच ईडन जैसी नहीं होने जा रही है, तो उम्मीद है कि विराट श्रीलंका के खिलाफ अपने इस सबसे कामयाब गेंदबाज का अच्छा-खासा इस्तेमाल करेंगे.

VIDEO : अजय रात्रा ने जब उठाया था जडेजा पर बड़ा सवाल
वैसे रैंकिंग में मोहम्मद शमी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 18वीं पायदान पर आ गए हैं, तो शिखर धवन भी दो स्थान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की सूची में 28वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com