
दुबई:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में सातवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शेन वाटसन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
यह घटना 29वें ओवर में हुई जब जडेजा ने आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2. 1. 4 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसी भाषा के इस्तेमाल या भाव भंगिमा से संबंधित है, जो अपमानजनक, अश्लील या आक्रामक हो।
मैच के बाद जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार की और मैच रैफरी एंडी पायक्राफट द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं