विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

आर अश्विन को टीम इंडिया के इस महान स्पिनर ने दी अहम सलाह, ...तो हो जाएंगे और खतरनाक!

आर अश्विन को टीम इंडिया के इस महान स्पिनर ने दी अहम सलाह, ...तो हो जाएंगे और खतरनाक!
स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने आर अश्विन को गेंद को अधिक फ्लाइट देने की सलाह दी है (फाइल फोटो)
चेन्नई: कोई खिलाड़ी चाहे कितना भी बड़ा हो जाए, उसमें सुधार की संभावना हमेशा रहती है. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ है. भले ही वह लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं और आईसीसी ने उन्हें साल को बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया है, लेकिन इस बीच भारत के महान स्पिनर रहे इरापल्ली प्रसन्ना ने उनकी कुछ कमजोरियों की ओर ध्यान खींचते हुए अहम सलाह दी हैं. हालांकि प्रसन्ना ने रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया. आइए जानते हैं कि प्रसन्ना ने अश्विन को क्या सलाह दी...

प्रसन्ना के अनुसार ऑफ स्पिनर अश्विन को गेंद को और अधिक फ्लाइट देने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 28 विकेट लेने और 304 रन जोड़ने वाले अश्विन को लेकर प्रसन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि हमारे पास अश्विन के रूप में सर्वश्रेष्ठ मुख्य गेंदबाज है. वह अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है, लेकिन उनको अक्सर गेंद को फ्लाइट देने की जरूरत है.’’
इस 76 वर्षीय महान स्पिनर ने कहा, ‘‘जब तक वह बल्लेबाजों को बाहर आकर खेलने के लिये प्रेरित नहीं करेगा, उसके लिए थोड़ी मुश्किल होगी. उसके दिमाग में उसके पास एक लेग ब्रेक गेंद है जिसे वह सोचता है कि काफी प्रभावी है.’’ प्रसन्ना ने कहा, ‘‘लेकिन उसे देखकर, बल्लेबाज आसानी से जान जाएगा कि वह उस गेंद में वह कैसी गेंदबाजी करना चाहता है. उसके एक्शन से आप आसानी से बता सकते हो कि वह अगली गेंद कौन सी डालेगा.’’

प्रसन्ना ने रवींद्र जडेजा की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी सफलता का श्रेय रवींद्र जडेजा को भी देने जरूरत है, क्योंकि उसने इंग्लैंड के खिलाफ एक छोर पर लगाम कसे रखी. इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत में काफी ज्यादा योगदान दिया.’’

गेंद को फ्लाइट करने के महारथी प्रसन्ना ने कहा, ‘‘अब जडेजा उस दौर में पहुंच चुका है जहां वह बल्लेबाज का दिमाग पढ़ सकता है और मुख्य गेंदबाज के तौर पर मैच विजेता बन सकता है.’’

प्रसन्ना ने युवा ऑलराउंडर जयंत यादव की स्पिन गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछोगे तो मुझे नहीं लगता कि जयंत यादव लंबे स्पेल फेंक पाएगा. वह टी-20 और वनडे मैचों के लिए उपयोगी बल्लेबाज है और वह इन दोनों प्रारूपों में अच्छे चार ओवर फेंक सकता है. उसने खेल के लंबे प्रारूप में साबित कर दिया है कि वह स्ट्राइक गेंदबाज नहीं है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, इरापल्ली प्रसन्ना, रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया, भारत Vs इंग्लैंड, R Ashwin, Erapalli Prasanna, Ravichandran Ashwin, Team India, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com