विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

रविचंद्रन अश्विन World Cup 2023 टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह हुए शामिल

रविचंद्रन अश्विन के वॉर्म-अप मैच खेलने टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचने के साथ ही संकेत मिलने लग गए थे

रविचंद्रन अश्विन World Cup 2023 टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह हुए शामिल
नई दिल्ली:

पिछले काफी दिन से चोटिल चल रहे विश्व कप की मूल टीम में चुने गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अब रविचंद्रन अश्विन ने ले ली है. ICC ने सभी देशों की घोषित टीमों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें अश्विन का नाम अक्षर पटेल की जगह शामिल है. इस बात के संकेत वीरवार दोपहर से ही मिलने लगे थे, जब आर.अश्विन भारतीय टीम के साथ पहले वॉर्म-मैच के लिए गुवाहाटी पहुंचे. यह वीडियो आने के बाद से ही फैंस और पंडितों के मन में अक्षर पटेल और अश्विन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. भारतीय टीम अपना पहला वॉर्म-अप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड, तो दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को हॉलैंड के खिलाफ थिरुअनंतपुरम में खेलेगी.

लगातार बढ़ती चिंता के बीच BCCI ने तो आधिकारिक तौर पर अक्षर पटेल को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन ICC ने मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों के नामों का ऐलान किया, तो इस टीम में अक्षर की जगह अश्विन को नाम देखकर फैंस हैरान रह गए. इसी के साथ साफ हो गया कि World Cup 15 सदस्यीय टीम में अब चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन टीम में होंगे. 

आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘अक्षर पटेल एशिया कप के सुपर चार में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह बाएं क्वाड्रिसेप्स में लगी चोट से विश्व कप के लिए सही समय पर उबरने में नाकाम रहे. इस कारण यह स्पिनर एशिया कप के फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे'.' विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘उनकी जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में लिया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में वनडे क्रिकेट में प्रभावशाली से वापसी की थी तथा दो मैचों में चार विकेट लिए थे. चलिए अब आप World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर नजर दौड़ा लें:

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. शुभमन गिल 4. विराट कोहली 5. श्रेयस अय्यर 6. ईशान किशन 7. केएल राहुल 8. सूर्यकुमार यादव 9. रवींद्र जडेजा 10. रविचंद्रन अश्विन 11. शारदूल ठाकुर 12. जसप्रीत बुमराह 13. मोहम्मद शमी 14.मोहम्मद सिराज 15. कुलदीप यादव

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com