
पहली बेटी के साथ आर अश्विन और उनकी पत्नी, दूसरी बेटी की तस्वीर अभी सामने नहीं आई है...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर क्रिसमस से पहले ही खुशियों की बारिश होनी शुरू हो गई थी. सबसे पहले 20 दिसंबर को टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 4-0 से सीरीज जीत दर्ज की. इस सीरीज में अश्विन ने 28 विकेट झटके और बल्ले से भी कमाल किया. इसके बाद अश्विन के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी, जब उनके घर 21 दिसंबर को नन्ही परी आई. फिर 22 दिसंबर को आईसीसी ने उन्हें दो अवॉर्ड से नवाजा. उन्हें बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की गैरी सोबर्स ट्रॉफी मिली और बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला, लेकिन बेटी के जन्म की खबर अश्विन और उनकी पत्नी ने पांच दिनों तक दबाकर रखी और किसी को कानोंकान खबर नहीं लगने दी. इसका खुलासा तब हुआ जब उनकी पत्नी प्रीति ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके सबको इसके बारे में बताया. उन्होंने बेटी के जन्म की बात जाहिर नहीं होने देने का कारण भी स्पष्ट किया.. जानिए आखिर प्रीति ने ऐसा क्यों किया...
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिसमस के अवसर पर फैन्स से एक अनुरोध किया था कि वह उनकी पत्नी को किसी भी मजाकिया ट्वीट के साथ टैग न करें, क्योंकि उनके पास देखभाल के लिए इससे बढ़कर कई चीजें हैं.... फिर उनकी पत्नी प्रीति ने अश्विन के ट्वीट में बताई गई 'चीजों' का मतलब समझाया... फिर प्रीति ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके ऐसे खुलासे किए कि सब दंग रह गए. उन्होंने इन ट्वीट्स में बेटी के जन्म, टीम इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, चेन्नई में आए तूफान जैसी कई चीजों को समेटते हुए सबसे अहम बात जाहिर नहीं का कारण बताया.. यह सबकुछ उनके इन ट्वीट्स में पढ़िए...
प्रीति ने ट्वीट किया, 'चीजों से उनका मतलब है...#2'
प्रीति ने अपने दूसरे बच्चे के बारे में अनूठे अंदाज में बताया. उन्होंने लिखा, 'मैंने 21 तारीख को कैरम बेबी #2 को जन्म दिया. उसने(बच्ची ने) चक्रवात के चलते राज्य के बंद और चेपॉक में टेस्ट क्रिकेट के 5 दिनों के गुजर जाने का इंतजार किया...
प्रीति ने इसके बाद के ट्वीट में इंग्लैंड पर मिली जीत की अपार खुशी का भी खूब बखान किया. उन्होंने लिखा, ‘जब हमने मैच जीता तो उस समय मुझे ख्याल आया कि कहीं चेपॉक में ही मुझे बच्चा न हो जाए. अगर ऐसा हो जाता तो वह एक अलग ही कहानी बन जाती...’
प्रीति अश्विन ने फिर वह ट्वीट किया, जिसका सबको इंतजार था, क्योंकि हर कोई यह जानना चाहता था कि उन्होंने 21 दिसंबर को ही बेटी हो जाने की बात को दबाकर क्यों रखा था. प्रीति ने इसका कारण कुछ यूं बताया...
'वह अगले ही दिन (इंग्लैंड पर जीत के अगले दिन) आ गई थी. लेकिन हम अप्पा के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने के पलों पर से ध्यान नहीं हटाना चाहते थे, इसलिए आप लोगों को अब बता रही हूं.'
इसके बाद प्रीति ने एक और ट्वीट कर यह बताया, ‘हां, लड़की हुई है....’
अश्विन बने हैं दूसरी बार पापा
अश्विन के लिए साल 2016 बेहद खास रहा है और अंत में बेटी के आने से इसमें चार चांद लग गए हैं. आईसीसी की ओर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के साथ ही वह दूसरी बार पापा बने हैं. दोनों के पहले से ही एक बेटी 'अकीरा' है, जिसका जन्म जुलाई 2015 में हुआ था.
गौरतलब है कि अश्विन और प्रीति नारायणन ने 13 नवंबर, 2011 को प्रेम विवाह किया था. अश्विन का कमिटमेंट देखिए वह शादी के अगले ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए कोलकाता रवाना हो गए थे.
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिसमस के अवसर पर फैन्स से एक अनुरोध किया था कि वह उनकी पत्नी को किसी भी मजाकिया ट्वीट के साथ टैग न करें, क्योंकि उनके पास देखभाल के लिए इससे बढ़कर कई चीजें हैं.... फिर उनकी पत्नी प्रीति ने अश्विन के ट्वीट में बताई गई 'चीजों' का मतलब समझाया... फिर प्रीति ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके ऐसे खुलासे किए कि सब दंग रह गए. उन्होंने इन ट्वीट्स में बेटी के जन्म, टीम इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, चेन्नई में आए तूफान जैसी कई चीजों को समेटते हुए सबसे अहम बात जाहिर नहीं का कारण बताया.. यह सबकुछ उनके इन ट्वीट्स में पढ़िए...
प्रीति ने ट्वीट किया, 'चीजों से उनका मतलब है...#2'
By'things' he meant #2 https://t.co/v8Er74Z4Eu
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 26, 2016
प्रीति ने अपने दूसरे बच्चे के बारे में अनूठे अंदाज में बताया. उन्होंने लिखा, 'मैंने 21 तारीख को कैरम बेबी #2 को जन्म दिया. उसने(बच्ची ने) चक्रवात के चलते राज्य के बंद और चेपॉक में टेस्ट क्रिकेट के 5 दिनों के गुजर जाने का इंतजार किया...
I delivered carrom baby#2 on the 21st.She waited out a State-wide shut down thanks to the cyclone AND 5 days of Test cricket at Chepauk
— Prithi Ashwin(@prithinarayanan) December 26, 2016
प्रीति ने इसके बाद के ट्वीट में इंग्लैंड पर मिली जीत की अपार खुशी का भी खूब बखान किया. उन्होंने लिखा, ‘जब हमने मैच जीता तो उस समय मुझे ख्याल आया कि कहीं चेपॉक में ही मुझे बच्चा न हो जाए. अगर ऐसा हो जाता तो वह एक अलग ही कहानी बन जाती...’
प्रीति अश्विन ने फिर वह ट्वीट किया, जिसका सबको इंतजार था, क्योंकि हर कोई यह जानना चाहता था कि उन्होंने 21 दिसंबर को ही बेटी हो जाने की बात को दबाकर क्यों रखा था. प्रीति ने इसका कारण कुछ यूं बताया...
'वह अगले ही दिन (इंग्लैंड पर जीत के अगले दिन) आ गई थी. लेकिन हम अप्पा के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने के पलों पर से ध्यान नहीं हटाना चाहते थे, इसलिए आप लोगों को अब बता रही हूं.'
She arrived the next day. We Didn't want to steal Appas 'Cricketer of the Year' moment, so telling you guys now.
— Prithi Ashwin(@prithinarayanan) December 26, 2016
इसके बाद प्रीति ने एक और ट्वीट कर यह बताया, ‘हां, लड़की हुई है....’
#Pavilionterracebaby
— Prithi Ashwin(@prithinarayanan) December 26, 2016
So yes,baby girl it is.Santa was kind at the end of a rough and emotionally draining 2016.
Also RIP sleep in 2017.
अश्विन बने हैं दूसरी बार पापा
अश्विन के लिए साल 2016 बेहद खास रहा है और अंत में बेटी के आने से इसमें चार चांद लग गए हैं. आईसीसी की ओर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के साथ ही वह दूसरी बार पापा बने हैं. दोनों के पहले से ही एक बेटी 'अकीरा' है, जिसका जन्म जुलाई 2015 में हुआ था.
गौरतलब है कि अश्विन और प्रीति नारायणन ने 13 नवंबर, 2011 को प्रेम विवाह किया था. अश्विन का कमिटमेंट देखिए वह शादी के अगले ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए कोलकाता रवाना हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आर अश्विन, प्रीति अश्विन, टीम इंडिया, रविचंद्रन अश्विन