आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईसीसी की ओर से बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किए गए टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस समय क्रिकेट से दूर रेस्ट पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धूम मचाने के बाद अश्विन वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए थे और चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी टेस्ट सीरीजों को ध्यान रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दे दिया. इस बीच अश्विन (R Ashwin) भले ही क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी नजर टी-20 सीरीज पर है और हां वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. वह अपने ट्वीट्स को लेकर भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. जब उन्हें आईसीसी ने बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया था, तो एक ट्वीट को लेकर वह विवादों में घिर गए थे, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में योगदान को लेकर वर्तमान कोच अनिल कुंबले, टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शुक्रिया कहा था, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) का जिक्र नहीं किया था. इसके बाद न केवल धोनी के फैन्स बल्कि खुद अश्विन के फैन्स ने भी उन्हें आड़े हाथों ले लिया था. हालांकि ट्वीट से जुड़ा हुआ ताजा मामला इससे अलग है. अब एक फैन ने 2016 के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अश्विन को इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली से सीमित ओवरों के क्रिकेट में गेंदबाजी की कला सीखने की सलाह दी है. आइए जानते हैं फैन के इस ट्वीट पर आर अश्विन ने क्या जवाब दिया..
सबसे पहले हम बता दें कि अश्विन वर्तमान में वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं वह ऑलराउंडरों की सूची में भी नंबर वन हैं. मतलब वह टेस्ट मैचों में न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी लगातार कमाल कर रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जोरदार धुनाई हुई और उन्हें आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. हालांकि कोई कितना भी बड़ा गेंदबाज ही क्यों न हो, उसमें सुधार की संभावना हमेशा रहती है और सीमित ओवरों में अश्विन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ हद तक विकेट भी उनके खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार रहे, लेकिन गेंदबाज की असली परीक्षा तो फ्लैट विकेट पर ही होती है. शायद इसीलिए नागपुर टी-20 में इंग्लैंड के मोईन अली की शानदार गेंदबाजी को देखकर फैन ने अश्विन को उनसे सीखने की सलाह दे डाली, जिस पर अश्विन ने अनूठा जवाब दिया..
वनडे में अश्विन रहे फेल
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में अश्विन महज तीन विकेट ले पाए थे. पहले और तीसरे मैच में तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने खूब रन लुटाए थे, जबकि मोईन अली ने पहले टी-20 में 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरे टी-20 में 4 ओवर में 20 रन देकर युवराज सिंह का विकेट लिया था.
बस फिर क्या था फैन ने अश्विन के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें मोईन अली के स्पेल से सीख लेनी चाहिए. हालांकि इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि उन्होंने दूसरे टी-20 के दौरान जानबूझकर मोईन अली के स्पेल के बाद टीवी चालू किया था...
रजत ने रविवार को इंग्लैंड के साथ दूसरे टी-20 के दौरान लिखा, 'अश्विन क्या आप मोईन अली की गेंदबाजी देख रहे हैं.. उनसे कुछ सीखिए...'
इस पर आर अश्विन ने पलटकर जवाब दिया, 'रजत, मैंने जानबूझकर उनका स्पेल खत्म हो जाने के बाद टीवी चालू की..'
अश्विन के ट्वीट पर नजर डालें, तो ऐसा लगता है कि वह बताना चाहते थे कि गेंदबाजी के लिए उनको मोईन अली से सीखने की जरूरत नहीं है. कुछ फैन्स ने भी उनके समर्थन में ट्वीट करते कहा कि अश्विन खुद एक वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज हैं और मोईन अली उनके सामने कहीं नहीं टिकते ऐसे में उन्हें मोईन से सीख लेने की जरूरत नहीं है.
सबसे पहले हम बता दें कि अश्विन वर्तमान में वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं वह ऑलराउंडरों की सूची में भी नंबर वन हैं. मतलब वह टेस्ट मैचों में न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी लगातार कमाल कर रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जोरदार धुनाई हुई और उन्हें आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. हालांकि कोई कितना भी बड़ा गेंदबाज ही क्यों न हो, उसमें सुधार की संभावना हमेशा रहती है और सीमित ओवरों में अश्विन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ हद तक विकेट भी उनके खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार रहे, लेकिन गेंदबाज की असली परीक्षा तो फ्लैट विकेट पर ही होती है. शायद इसीलिए नागपुर टी-20 में इंग्लैंड के मोईन अली की शानदार गेंदबाजी को देखकर फैन ने अश्विन को उनसे सीखने की सलाह दे डाली, जिस पर अश्विन ने अनूठा जवाब दिया..
वनडे में अश्विन रहे फेल
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में अश्विन महज तीन विकेट ले पाए थे. पहले और तीसरे मैच में तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने खूब रन लुटाए थे, जबकि मोईन अली ने पहले टी-20 में 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरे टी-20 में 4 ओवर में 20 रन देकर युवराज सिंह का विकेट लिया था.
बस फिर क्या था फैन ने अश्विन के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें मोईन अली के स्पेल से सीख लेनी चाहिए. हालांकि इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि उन्होंने दूसरे टी-20 के दौरान जानबूझकर मोईन अली के स्पेल के बाद टीवी चालू किया था...
रजत ने रविवार को इंग्लैंड के साथ दूसरे टी-20 के दौरान लिखा, 'अश्विन क्या आप मोईन अली की गेंदबाजी देख रहे हैं.. उनसे कुछ सीखिए...'
@ashwinravi99 are you watching @MoeenAli bowl, learn something as you are anyway not playing
— Rajath (@skrajath) January 29, 2017
इस पर आर अश्विन ने पलटकर जवाब दिया, 'रजत, मैंने जानबूझकर उनका स्पेल खत्म हो जाने के बाद टीवी चालू की..'
@skrajath I tuned in after he finished his spell on purpose.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) January 29, 2017
अश्विन के ट्वीट पर नजर डालें, तो ऐसा लगता है कि वह बताना चाहते थे कि गेंदबाजी के लिए उनको मोईन अली से सीखने की जरूरत नहीं है. कुछ फैन्स ने भी उनके समर्थन में ट्वीट करते कहा कि अश्विन खुद एक वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज हैं और मोईन अली उनके सामने कहीं नहीं टिकते ऐसे में उन्हें मोईन से सीख लेने की जरूरत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आर अश्विन, मोईन अली, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट मैच, R Ashwin, Moeen Ali, Cricket News In Hindi, India Vs England, Cricket Match, Virat Kohli