
- अश्विन बनें पहले 'रिटायर्ड आउट' होने वाले खिलाड़ी
- लखनऊ के खिलाफ 28 रन बनाकर लौटे
- B.Tech की डिग्री हासिल की है अश्विन ने
नमस्कार मैं हूं संजय किशोर. आज बात स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की. वैसे हम सब जानते हैं कि अश्विन क्रिकेटर के साथ-साथ IT इंजीनियर रहे हैं. चेन्नई के SSN कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होने B.Tech की डिग्री हासिल कर रखी है लेकिन लगता है कि अगर वे वकील होते तो भी बहुत कामयाब होते. ऐसा लगता है कि एक बड़े वकील की तरह उन्हें क्रिकेट के नियमों के तमाम लूप-होल्स मालूम हैं! हर बार किसी न किसी नियम का फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं और विरोधी ये कहते हुए हाथ मलते रह जाते हैं कि इस सज्जन को क्या तकलीफ़ है भाई?
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल रविचंद्रन अश्विन लखनऊ के ख़िलाफ़ पिछले मैच में "रिटायर्ड आउट" हो गए. आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. अश्विन इस टूर्नामेंट में "रिटायर्ड आउट" होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए. अश्विन राजस्थान के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे थे. 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद "रिटायर्ड आउट" होकर पैवेलियन लौट गए. तब तक अश्विन ने 23 गेंदों पर 2 छक्के समेत 28 रन बनाए थे. अश्विन 40 मिनट से क्रीज़ पर थे और काफ़ी थक चुके थे. लिहाज़ा उन्होने तरोताज़ा बैठे युवा खिलाड़ी रेयान पराग को बैटिंग के लिए बुला लिया. पराग ने 4 गेंद खेले. एक छक्का समेत 8 रन बनाए. बाद में राजस्थान 3 रन से मैच जीतने में कामयाब रही. ज़ाहिर है पराग के 8 रन की बेहद अहमियत रही.
उनके साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे शिमरॉन हेटमायर भी एक बार चौंक गए. राजस्थान रॉयल्स की पारी के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अश्विन के इस रणनीति के बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं था. हेटमायर ने सबसे ज़्यादा 59 रन बनाए और नॉट आउट भी रहे. मैच के बाद हेटमायर ने कहा, "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वो थोड़ा थके हुए थे. ये एक अच्छा निर्णय था. पराग ने छक्का लगाया."
सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है:
वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर इयन बिशप ने ट्वीट किया-"अश्विन का रिटायर्ड आउट होना T20 में शानदार रणनीति है. हमें 21वीं सदी में खोल की कल्पना करने के तरीकों पर पुर्विचार करने के लिए प्रेरित करता है."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का ट्वीट है-रिटायर्ड आउट.....मज़ा आ गया..
पहली बार नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के नियमों में ढील का फ़ायदा नहीं उठाया है. याद है आपको 2019 का आईपीएल. अश्विन 2019 में आईपीएल के दौरान पंजाब के कप्तान थे. तब उन्होने जॉस बटलर को मांकड़ कर दिया था. यानि गेंद फ़ेंकने के पहले क्रीज़ से बाहर निकल गए बटलर को उन्होने रन आउट कर दिया था. तब भी काफ़ी हंगामा हुआ था. इसको लेकर उनके मन में कभी कोई संशय या पछतावा नहीं रहा है. बाद में उन्होने कहा कि उनकी गेंदबाज़ी के वक्त अगर कोई भी बैट्समैन अपनी क्रीज़ से बाहर गया तो वो उसे फिर मांकड़-आउट कर देंगे.
IPL 2022: चहल के आरोपों पर डरहम काउंटी ने अपने स्टॉफ फ्रैंकलिन को लेकर लिया यह फैसला
2021 आईपीएल में भी कोलकाता के ख़िलाफ़ एक अतिरिक्त चुराने के लिए टिम साउदी और ऑयन मार्गन से उलझ पड़े थे. इयॉन मॉर्गन ने क्रिकेट के नियमों के दायरे में रहने की नसीहत दी तो जवाब में अश्विन ने एक के बाद एक 6 ट्वीट कर उन पर निशाना साधा. हालांकि नियम यही कहते हैं कि अश्विन के पास रन लेने के अधिकार था. लेकिन अमूमन बल्लेबाज़ ऐसा नहीं करते हैं. अश्विन ने लिखा कि सच के लिए खड़ा होना सीखिए.
रविचंद्रन अश्विन का शख़्सियत में एक अजीब सा अक्खड़पन रहा है. उनकी छवि ऐसी बन गई है कि वो हर लड़ने के लिए उतारू रहते हैं. जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. रविचंद्रन अश्विन की पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से तल्ख़ी की ख़बरें आती रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं