विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

IPL 2022: चहल के आरोपों पर डरहम काउंटी ने अपने स्टॉफ फ्रैंकलिन को लेकर लिया यह फैसला

IPL 2022: फ्रैंकलिन 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. उन्हें 2019 के शुरू में डरहम का कोच नियुक्त किया गया था. चहल ने कहा था, ‘यह 2011 की घटना है जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती थी.

IPL 2022: चहल के आरोपों पर डरहम काउंटी ने अपने स्टॉफ फ्रैंकलिन को लेकर लिया यह फैसला
युजवेंद्र चहल ने कुछ दिन पहले एक पोडकास्ट में आरोप लगाए थे
नयी दिल्ली:

काउंटी टीम डरहम ने कहा है कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल द्वारा उनके मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर लगाये गये शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर वह न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज से ‘निजी तौर पर' बात करेगा. इस साल के शुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पॉडकास्ट में चहल ने 2011 की घटना को याद किया था, जब मुंबई इंडियंस के उनके साथी फ्रैंकलिन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने उस साल चैंपियन्स लीग फाइनल में जीत का जश्न मनाते हुए कथित तौर पर उन्हें बांध दिया था.

एक वेबसाइट के अनुसार डरहम ने बयान में कहा, ‘हम 2011 की एक घटना से जुड़ी हाल की रिपोर्टों से अवगत हैं जिसमें हमारे कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का नाम आया है.' उसने कहा, ‘हमारे कर्मचारी से जुड़े किसी भी मसले पर क्लब तथ्यों का पता करने के लिए संबंधित पक्षों से निजी तौर पर बात करेंगे.' चहल ने यह भी आरोप लगाया था कि इन दोनों ने उनका मुंह टेप से बंद कर दिया था और उन्हें रात भर के लिए कमरे में अकेला छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: KKR के खिलाफ चल रही थी रोमांचक जंग, इधर दर्शकों के सामने 'श्रीवल्ली' सांग पर समां बांध रहे थे वॉर्नर, देखें Video

फ्रैंकलिन 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. उन्हें 2019 के शुरू में डरहम का कोच नियुक्त किया गया था. चहल ने कहा था, ‘यह 2011 की घटना है जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती थी. हम चेन्नई में थे. उसने (साइमंड्स) बहुत अधिक ‘फलों का जूस' पी लिया था.' उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे लेकिन उसने और जेम्स फ्रैंकलिन ने मिलकर मेरे हाथ पांव बांध दिये थे और कहा कि अब तुम खोलकर दिखाओ. वे नशे में इतने अधिक धुत थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप चिपका दी और पार्टी के दौरान पूरी तरह से मेरे बारे में भूल गये.'

यह भी पढ़ें: केएल राहुल बोले कि मैं बोल्ट की गेंद नहीं देख सका, सोशल मीडिया ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

चहल ने कहा, ‘वे वहां से चले गये. सुबह कोई कमरा साफ करने के लिये आया और उसने मुझे देखा. उसने कुछ अन्य को बुलाया और मुझे बंधनमुक्त किया.' चहल के अनुसार दोनों खिलाड़ियों ने कभी इसके लिये उनसे माफी नहीं मांगी. फ्रैंकलिन और साइमंड्स के खिलाफ आरोप तब सामने आये जब इस लेग स्पिनर ने एक अन्य घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 2013 में बेंगलुरू में आईपीएल मैच के बाद पार्टी में नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल के 15वें मंजिल से नीचे लटका दिया था.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com