
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर एक्शन हो गया है. आरोप हैं कि इन पुलिसवालों ने यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को लेकर अखिलेश पर सोशल मिडिया में कमेंट किया था फिरोजाबाद के एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सीओ सदर चंचल त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया.
बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर प्रदीप के साथ ही मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को निलंबित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि प्रदीप द्वारा पोस्ट डालने और अन्य द्वारा उसे फारवर्ड करने की बात सामने आई है. ये सभी अलग-अलग थानों में तैनात हैं.
सोशल मीडिया पर नेताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी का नाम देते हैं. लेकिन साइबर क्राइम के नियमों को भूल जाते हैं. सार्वजनिक मंच पर आपको किसी की भी मानहानि करने का अधिकार अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर नहीं मिल जाता है. यही वजह है कि ऐसे लोगों के खिलाफ समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है. लेकिन जब पुलिसवाले ही ऐसा जुर्म करने लगें, तो फिर क्या ही कहने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं