
रवि शास्त्री की सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची को लेकर अजहर ने नाराजगी जाहिर की है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाराजगी जाहिर की
खिलाड़ियों का अपमान करने का भी आरोप लगाया
रवि शास्त्री ने धोनी को 'दादा कप्तान' बताया था
दरअसल, धोनी के वनडे कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने धोनी को 'दादा कप्तान' बताते हुए सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची जारी की थी. लेकिन गांगुली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तानों की सूची में भी स्थान नहीं दिया था. इतना ही नहीं, इस सूची से पूर्व कप्तान अजहर को भी शामिल नहीं किया था.
यह कहा था महान कप्तानों के बारे में
पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने कहा था, "इस मामले में धोनी के पीछे कपिल देव हैं जिनके नेतृत्व में भारत ने 1983 में वर्ल्डकप जीता और 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. वनडे क्रिकेट के पहले वाले युग में अजित (वाडेकर) थे जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड में लगातार टेस्ट सीरीज जीतीं. निश्चित रूप से अपने अलग स्टाइल के कारण टाइगर (पटौदी) भी हैं. बाकी कोई नहीं."
शास्त्री को दी आंकड़े देखने को सलाह
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, "यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण बात है. क्या वे आंकड़े नहीं देख सकते? यह मेरे लिए मायने नहीं रखता वह क्या सोचते हैं लेकिन जब शास्त्री सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के बारे में संदर्भ दे रहे हों तो उन्हें अपने आंकलन में उन खिलाड़ियों का अपमान नहीं करना चाहिए जिन्हें भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है." श्रेष्ठ बल्लेबाजों मे शुमार अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 24 शतकों की मदद से 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
मुरलीधरन ने गांगुली को बताया था महान कप्तान
इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने शास्त्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया लिए जाने पर गांगुली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया था. बंगाल क्रिकेट संघ के विजन 2020 कार्यक्रम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार मुरलीधरन ने कहा था, "निश्चित रूप से गांगुली ने कप्तानी संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाई. मेरे विचार में वह महान कप्तान थे."
कांग्रेस की ओर से सांसद रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अब क्रिकेट प्रशासक बनने की ओर कदम बढ़ाया है. अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA)के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. भारत के कामयाब कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन को वर्ष 2000 में सामने आए मैच फिक्सिंग प्रकरण में कथित संलिप्तता के लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंधित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रवि शास्त्री, महेंद्र सिंह धोनी, भारत के महान कप्तान, सौरव गांगुली, कप्तानी कपिल देव, अजित वाडेकर, टाइगर पटौदी, Ravi Shastri, MS Dhoni, Great India Captains, Sourav Ganguly, Captainship, Mohammad Azharuddin, मोहम्मद अजहरुद्दीन