विज्ञापन

रवि शास्त्री ने चुने भारतीय क्रिकेट के टॉप तीन ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर, इस दिग्गज को जगह न देकर चौंकाया

Ravi Shastri Picks top three all-time greatest spinners: कमेंट्री की भूमिका निभाने वाले रवि शास्त्रीने भारतीय क्रिकेट के टॉप तीन महान स्पिनरो ंका चुनाव किया है.चौंकाते हुए इस बड़े दिग्गज को जगह नहीं दी है.

रवि शास्त्री ने चुने भारतीय क्रिकेट के टॉप तीन ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर, इस दिग्गज को जगह न देकर चौंकाया
Ravi Shastri

Ravi Shastri Picks top three all-time greatest spinners: भारत के पूर्व क्रिकेटर औऱ वर्तमान में कमेंट्री की भूमिका निभाने वाले रवि शास्त्रीने भारतीय क्रिकेट के टॉप तीन महान स्पिनरो ंका चुनाव किया है. रवि शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बात करते हुए तीन महान भारतीय स्पिनरों का चुनाव किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने पहले नंबर पर बिशन सिंह बेदी (Ravi Shastri on Bishan Singh Bedi) को जगह दी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, मैं बिशन सिंह बेदी को भारतीय क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर मानता हूं. बेदी जी बडे़ आराम से गेंदबाजी करते थे और बल्लेबाजों को फंसाकर विकेट चटकाते थे. मैं बिशन सिंह बेदी को नंबर वन स्पिनर्स मानता हूं.

इसके अलावा रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने नंबर दो पर पूर्व स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना  को जगह दी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इरापल्ली प्रसन्ना  को भारतीय क्रिकेट का दूसरा सबसे महान स्पिनर्स करार दिया है. इसके बाद रवि शास्त्री ने नंबर 3 पर अनिल कुंबले को जगह दी है. रवि शास्त्री ने इन तीन भारतीय स्पिनर्स को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम स्पिनर्स करार दिया है.  वहीं, रवि शास्त्री ने चौंकाते हुए अश्विन को जगह नहीं दी है. (Ravi Shastri on Anil Kumble

Bishan Singh Bedi ने अपने टेस्ट करियर में 266 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा अनिल कुंबले की बात की जाए तो कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, Erapalli Prasanna की बात जाए तो भारत के इस पूर्व स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर में 189 विकेट चटकाने में सफतला हासिल की है. 

बता दें कि इस समय रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं. टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. 

ये भी पढ़ें--  IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

ये भी पढ़ें-  Wasim Akram: कमिंस, शाहिन नहीं, वसीम अकरम ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com