विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

शास्‍त्री की टीम इंडिया को नसीहत, टर्निंग पिचों पर बैटिंग में अभी और मेहनत करें

शास्‍त्री की टीम इंडिया को नसीहत, टर्निंग पिचों पर बैटिंग में अभी और मेहनत करें
रवि शास्‍त्री ने विराट कोहली की कप्‍तानी की जमकर प्रशंसा की है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वर्ल्‍ड नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराने के बावजूद टीम निदेशक रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय खिलाडि़यों को घुमाव लेते विकेटों पर बल्‍लेबाजी करने में अभी काफी मेहनत करनी होगी।

विराट की कप्‍तानी को सराहा
बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने विराट कोहली की कप्तानी और अजिंक्य रहाणे तथा शिखर धवन की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'भारतीय टीम में समस्या यह है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते और यह उनकी गलती नहीं है । कैलेंडर काफी व्यस्त है लिहाजा फुटवर्क और टर्निंग पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को खेलने में उन्हें सुधार करना होगा। इन हालात का सामना करने पर कमजोरी सामने आ जाती है।'

रहाणे ने की शानदार वापसी
पूर्व कप्तान ने कहा, 'पिछले दो साल से हमने विदेश में खेला है और जब वे इस सीरीज के लिये यहां आये तो अचानक हालात उनके लिये बदल गए लेकिन यह सबक है।' उन्होंने रहाणे की तारीफ की जिसने पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने कहा, 'अजिंक्य रहाणे को देखो। पहले टेस्ट में वह एक बार रक्षात्मक खेलते हुए और दूसरी बार आक्रामक शाट खेलते हुए आउट हुआ। इसके बाद दिल्ली टेस्ट में उसने शानदार बल्लेबाजी की।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्‍त्री, टीम इंडिया, विराट कोहली, Ravi Shashtri, Team India, Virat Kohli