विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

"टीम इंडिया के खिलाड़ियों का...", रवि शास्त्री ने रोहित एंड कंपनी को लगाई फटकार, ऐसा कहकर बताई हार की बड़ी वजह

Ravi Shastri on Indian Team : इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी.

"टीम इंडिया के खिलाड़ियों का...", रवि शास्त्री ने रोहित एंड कंपनी को लगाई फटकार, ऐसा कहकर बताई हार की बड़ी वजह
Ravi Shastri ने बताया हार का अहम कारण

Ravi Shastri on Indian Team : हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों स ेहराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल में फंसाकर हैदराबाद टेस्ट में करारी शिकस्त दी है. भारत की हार पर अब पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है. वहीं, अपने बयान के लिए विख्यात भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी भारत की हार पर अपनी राय दी है और उस गलती को बताया है जिसके कारण हैदराबाद में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

दिनेश कार्तिक का मानना है कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम ऱक्षात्मक अप्रोच के साथ खेली थी. जिसके कारण यहां इंग्लैंड को इसका फायदा मिला. वहीं, रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने सकारात्मक अंदाज में क्रिकेट नहीं खेली जिससे  भारत टेस्ट मैच में आखिरी दो दिनों में दबाव में रहा.

जियो सिनेमा  के साथ बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर रवि शास्त्री ने भी भारत की हार पर अपनी राय दी और कहा कि "पूरे मैच में भारत के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज मुझे सकारात्मक नहीं लगी. यह भारत के लिए एक अज्ञात बात रही. आप समझ सकते हैं कि घरेलू टीम दबाव में है. वे तीसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाली मेहमान टीमों की आदी नहीं है".

इसके अलावा कार्तिक ने कहा, "भारत बहुत रक्षात्मक खेला. मैं पोप के प्रति रक्षात्मक होना समझ सकता हूं, लेकिन टॉम हार्टले के लिए, जडेजा और अश्विन को आक्रामक क्षेत्ररक्षक मिलने चाहिए थे, इतने सारे स्वीप शॉट मारने की छूट नहीं देनी चाहिए थी."

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

दरअसल, इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रवैया पोप के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था, भारत के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर कभी भी खतरनाक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिये. इंग्लैंड ने पोप की बदौलत दूसरी पारी में 420 रन बनाये जिससे उन्हें काफी अच्छी बढ़त मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com