चेन्नई:
जम्मू एवं कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज परवेज रसूल (7/45) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने स्थानीय गुरु नानक कॉलेज मैदान पर मंगलवार से शुरू हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को 241 रनों पर समेट दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी की शुरुआत एड कोवन और उस्मान ख्वाजा ने की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई।
सरबजीत लाड्डा ने ख्वाजा (32) को केदार जाधव के हाथों कैच करवाकर आस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दिया। कोवन 109 रनों के कुल योग पर रसूल का पहला शिकार बनें। उन्होंने आठ चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड भी रसूल की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया।
स्टीवन स्मिथ भी 41 रन बनाकर रसूल की गेंद पर मनदीप सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका और एक-एक करके रसूल के आगे घूटने टेकते चले गए।
पीटर सिडल (22), मोइसिस हेनरिक्स (16), जेम्स पैटिंसन (9), जैकसन बर्ड एक रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन अगार अपना खाता भी नहीं खोल सके। नाथन ल्योन 12 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से बुधवार को 24 साल के होने जा रहे रसूल ने सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि लाड्डा ने दो और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक सफलता हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी की शुरुआत एड कोवन और उस्मान ख्वाजा ने की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई।
सरबजीत लाड्डा ने ख्वाजा (32) को केदार जाधव के हाथों कैच करवाकर आस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दिया। कोवन 109 रनों के कुल योग पर रसूल का पहला शिकार बनें। उन्होंने आठ चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड भी रसूल की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया।
स्टीवन स्मिथ भी 41 रन बनाकर रसूल की गेंद पर मनदीप सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका और एक-एक करके रसूल के आगे घूटने टेकते चले गए।
पीटर सिडल (22), मोइसिस हेनरिक्स (16), जेम्स पैटिंसन (9), जैकसन बर्ड एक रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन अगार अपना खाता भी नहीं खोल सके। नाथन ल्योन 12 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से बुधवार को 24 साल के होने जा रहे रसूल ने सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि लाड्डा ने दो और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक सफलता हासिल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं