
Rashid Latif Big Statement: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बाबर आजम अब पाकिस्तान की उम्मीद नहीं रहे, क्योंकि टीम के अन्य खिलाड़ी उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 56 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि बाबर आजम एक समय पर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उम्मीद की किरण थे. क्योंकि वह टीम के लिए लगातार रन बना रहे थे और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे थे. मगर अब उनके रनों पर सुखा लग गया है. लगातार विपक्षी गेंदबाजों के सामने वह रनों के लिए जूझ रहे हैं.
राशिद लतीफ के हवाले से आईएएनएस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है, 'बाबर आजम एक समय में पाकिस्तान की उम्मीद हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. क्योंकि अन्य खिलाड़ी उनसे बेहतर कर रहे हैं.'
न्यूजीलैंड के खिलाफ जरुर पहले वनडे मुकाबले में बाबर ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. मगर इससे पहले वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाक क्रिकेट प्रेमियों से उनसे काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल दो मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 43.50 की औसत से 87 रन ही बना पाए, जो उनकी मौजूदा छवि के हिसाब से सही नहीं कहा जा सकता है.
बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के लिए 59 टेस्ट, 129 वनडे और 128 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 108 पारियों में 42.78 की औसत से 4235, वनडे की 126 पारियों में 55.71 की औसत से 6184 और टी20 की 121 पारियों में 39.84 की औसत से 4223 रन निकले हैं.
बाबर आजम के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 31 शतक और 101 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने नौ शतक और 19 अर्धशतक, वनडे में 19 शतक और 36 अर्धशतक एवं टी20 में तीन शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- मोईन अली ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग XI, रोहित और गंभीर को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं