विज्ञापन
Story ProgressBack

राशिद खान का बड़बोलापन या चेतावनी? 'सुपर 8' में पहुंचते ही कर दी भविष्यवाणी

Rashid Khan, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 'सुपर 8' का टिकट प्राप्त कर लिया है. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से कैप्टन राशिद खान भी काफी प्रसन्न हैं.

Read Time: 2 mins
राशिद खान का बड़बोलापन या चेतावनी? 'सुपर 8' में पहुंचते ही कर दी भविष्यवाणी
Rashid Khan

Rashid Khan, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 'सुपर 8' का टिकट प्राप्त कर लिया है. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से कैप्टन राशिद खान भी काफी प्रसन्न हैं. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्होंने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों को खूब सराहा. इसके अलावा उन्होंने मेजबान टीम वेस्टइंडीज को चेतावनी भी दी है. उनका कहना है कि उनकी टीम मेजबान कैरेबियन टीम को भी उनके घर में मात देने वाली है.

मैच के बाद राशिद खान ने कहा, 'सुपर 8' के लिए क्वालीफाई करके बहुत अच्छा लग रहा है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले से सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम में प्रत्येक खिलाड़ी अपने रोल को बखूबी जानते हैं. यही वजह है कि मेरी काफी सारी परेशानियां कम हो गई हैं. टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज जैसा बल्लेबाज होना काफी महत्वपूर्ण है. जो पहली ही गेंद से विपक्षी टीम पर अटैक करता है.'

अफगानिस्तान के युवा कप्तान ने आगे कहा, 'गुरबाज की तरह ही टीम में फजलहक फारूकी जैसे गेंदबाज का भी होना काफी जरुरी है. जो विपक्षी टीम को पॉवरप्ले में झटके दे सके. टीम के बल्लेबाज अगर मैच में विपक्षी टीम पर अटैक कर रहे हैं तो गेंदबाजों का भी फर्ज बनता है कि वह गेंद से अटैक करें. खासकर तब जब पिच गेंदबाजों के मुफीद हो.'

वेस्टइंडीज की सरजमीं के बारे में बात करते हुए राशिद खान ने कहा, 'यहां हमारे कई खिलाड़ी सीपीएल में शिरकत करते हैं. जिसका हमें फायदा हासिल हुआ है. उम्मीद कर रहा हूं हम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत हासिल करेंगे.'

बता दें लीग चरण में अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 'सुपर 8' के लिए क्वालीफाई किया है. लीग चरण में उसका अभी एक मुकाबला शेष है और ग्रुप 'सी' में वह टॉप पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- मार्क वुड इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में हुए खास, एक झटके में तोड़ दिया 2 दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Zim: नितीश हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जिंबाब्वे दौरे के लिए में जगह, क्या सेलेक्टरों से हुई चूक
राशिद खान का बड़बोलापन या चेतावनी? 'सुपर 8' में पहुंचते ही कर दी भविष्यवाणी
Sania Mirza MARRYING Indian Cricketer Mohammed Shami, Father Imran Reacts Strongly
Next Article
क्या सानिया मिर्जा सच में कर रही हैं मोहम्मद शमी से शादी? पिता इमरान ने तोड़ी चुप्पी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;