विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

राशिद खान ने चुने टॉप 5 टी20 खिलाड़ी, 2 भारतीय लिस्ट में लेकिन एक नाम चौंकाने वाला

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज जल्द होने वाला है. उससे पहले अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने पसंद के टॉप 5 टी-20 क्रिकेटरों को चुना है.

राशिद खान ने चुने टॉप 5 टी20 खिलाड़ी, 2 भारतीय लिस्ट में लेकिन एक नाम चौंकाने वाला
राशिद खान के टॉप 5 टी-20 क्रिकेटर

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज जल्द होने वाला है. उससे पहले अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने पसंद के टॉप 5 टी-20 क्रिकेटरों को चुना है. आईसीसी (ICC) ने राशिद के द्वारा चुने गए टॉप 5 खिलाड़ियों के (Rashid Khan names his top five T20 players) नाम सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. राशिद ने अपने द्वारा चुने गए टॉप 5 खिलाड़ियों में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी है. जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को राशिद ने अपने लिस्ट में जगह दी है वो भारतीय न तो रोहित शर्मा हैं और न ही धोनी हैं. बल्कि उन्होंने विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को इस लिस्ट में जगह दी है.  राशिद ने पहले नंबर पर विराट को रखा है और कहा है कि, विराट दुनिया के हर एक फॉर्मट में बेस्ट है. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वो सही मायने में नंबर वन के हकदार हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर राशिद ने केन विलियमसन को जगह दी है. 

IPL 2021: बतौर कप्तान कोहली का सफर हुआ खत्म लेकिन आखिरी मैच में भी दिखाई अपनी 'दबंगई', देखें Video

केन विलियमसन को लेकर राशिद ने कहा कि, 'कोहली की तरह, विलियमसन एक ऐसे बल्लेबाज है जो साबित करता है कि टी -20 क्रिकेट में बड़ी हिटिंग की तुलना में आप रणनीति के साथ बल्लेबाजी करें तो सफल हो सकते हैं. विलियमसन शानदार टाइमिंग के साथ स्ट्रोक लगाते हैं जो शानदार है. खान ने तीसरे नंबर पर मिस्टर 360 यानि एबी डीविलियर्स को जगह दी है. 

 ये भी पढ़ें 
सुनील नरेन की परफॉरमेंस पर जाफर ने किया बहुत ही फनी पोस्ट, फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब
हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह
IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद CSK खिलाड़ियों का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, देखें पूरा Video
Zimw vs IreW: ऑयरलैंड की एमी हंटर का बड़ा कारनामा, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

डीविलियर्स को लेकर खान ने कहा कि, वह एक विनाशकारी बल्लेबाज है, कोई है जो आपको किसी भी स्तर पर, किसी भी विकेट पर, किसी भी गेंदबाज के खिलाफ तेज रन दे सकता है और वह कोई भी शॉट खेल सकता है, एक कप्तान और तूफानी बल्लेबाज के तौर पर आप उस बल्लेबाज को हमेशा पसंद करेंगे.”

चौथे नंबर पर राशिद की पसंद  कायरन पोलार्ड बने हैं. उन्होंने पोलार्ड को लेकर कहा, 'पोलार्ड के 568 से ज्यादा टी20 मैच किसी ने नहीं खेले हैं. पोलार्ड के 11,236 टी20 रन से ज्यादा सिर्फ क्रिस गेल (14,276) ने ही बनाए हैं. वे रन भी तेजी से आए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 152.62 है, जो शीर्ष 40 रन बनाने वालों में किसी से भी सर्वश्रेष्ठ है. इस फॉर्मेट में पोलार्ड ने 300 विकेट लिए हैं. तो उन्हें तो इस लिस्ट में होना जरूरी है. इसके अलावा राशिद ने हार्दिक पंड्या को भी बतौर ऑलराउंडर चुना है. 

हार्दिक को लेकर राशिद ने कहा, जब आपको 5 ओवर में 70 से 80 रन की दरकार है तो आप या तो पोलार्ड पर विश्वास कर सकते हैं या फिर हार्दिक पंड्या पर, वो दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो यह काम बखुबी कर सकते हैं. यकीनन पंड्या मेरे लिस्ट में आएंगे.

राशिद खान के टॉप 5 टी-20 क्रिकेटर 
विराट कोहली, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या

VIDEO: IPL: विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने चार विकेट से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com