विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

वायरल वीडियो : आंखों में पटटी बांधकर छक्‍के लगाता क्रिकेटर...

वायरल वीडियो : आंखों में पटटी बांधकर छक्‍के लगाता क्रिकेटर...
क्रिकेट में बल्‍लेबाजों का छक्‍के लगाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन आंखों में पटटी बांधकर ऐसा करना तो मुश्किल ही है। अब तक ऐसा देखा भी नहीं गया है, लेकिन अब यह कमाल इंग्लैड के मशहूर और विवादों में रहने वाले क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कर दिखाया है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें पीटरसन आंखों पर पट्टी बांधकर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहली बॉल पर बोल्ड, फिर लगाया छक्का
वीडियो में पीटरसन पहली बॉल पर बोल्ड हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद वो लगातार छक्के जड़ते हैं। हालांकि, पीटरसन के इस कारनामे का वीडियो पुराना है। उस समय वे एशेज सीरीज की तैयारी कर रहे थे। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। देखें वीडियो-



एशेज में नहीं मिली थी जगह
लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल बैरहे पीटरसन को इस साल हुई एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल-8 में खेलने का मन बनाया था, लेकिन चोट के कारण नहीं खेल सके थे। गौरतलब है कि काउंटी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद भी पीटरसन को जब एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी तो वो इस फैसले से काफी निराश थे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, क्रिकेट इंग्लैंड, बैटिंग, Kevin Peterson, Kevin Pietersen, Cricket England, Batting, Kevin Pietersen Hitting Sixes Blindfolded
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com