
श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणाथिलाका (Danushka Gunathilaka) पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला का कई बार यौन उत्पीड़न करने और इतनी जोर से गला घोंटने का आरोप है कि चोट की जांच के लिए उसे ब्रेन स्कैन की आवश्यकता है. स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बिना सील किए गए अदालती दस्तावेजों का हवाला से कहा.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की हार के कुछ ही घंटों बाद 31 वर्षीय को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. खिलाड़ी पर यौन उत्पीड़न के चार मामलों (Rape Rape accused Sri Lankan Cricketer) का आरोप लगाया गया है और उनकी जमानत से इनकार कर दिया गया है.
मजिस्ट्रेट रॉबर्ट विलियम्स ने एक व्यापक Gag ऑर्डर जारी करते हुए आरोपों और मामले के अन्य तत्वों के जानकारी को दबाने के लिए सहमति जताई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस आदेश को सफलतापूर्वक चुनौती दी, जिससे अब बेनाम महिला के खिलाफ कथित हमले के ग्राफिक विवरण की सूचना मिली है.
सार्वजनिक प्रसारक ABC द्वारा उद्धृत अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि यह दोनों 2 नवंबर को सिडनी के ओपेरा हाउस के पास एक लोकप्रिय बार में मिलने से पहले एक डेटिंग ऐप से जुड़े थे.
इसके बाद वो फैरी से कथित पीड़िता के घर पर गए और शराब पीने के बाद कथित तौर पर गुणाथिलका ने कई बार महिला पर जबरदस्ती करने की कोशिश की.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बल्लेबाज को "तत्काल प्रभाव से खेल के सभी प्रारूपों से" निलंबित कर दिया है.
इस घटना से शर्मसार श्रीलंका सरकार ने SLC को इस मामले की तुरंत जांच कराने को कहा है.
गुणातिलका नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका के पहले दौर के मैच में खेले थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे.
वह बाद में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन टीम के सुपर 12 स्टेज में जगह बनाने के बाद वह टीम के साथ जुड़े रहे.
गुणातिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.
बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. उसी साल गुणातिलक को निलंबन झेलना पड़ा था क्योंकि उसके एक अज्ञात दोस्त पर नॉर्वे की महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था.
बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुणातिलक को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था।
गुणातिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
* पाकिस्तान के मेंटर Matthew Hayden इस टीम के खिलाफ देखना चाहते हैं WC Final, बताया यह कारण
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर बनी टी 20 विश्व कप 2022 की पहली टीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं