Prasidh Krishna Gets Injured: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अहमदाबाद में हुए कर्नाटका और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफ़ी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को क्वाड्रिसेप इंजरी हुई है. चोटिल होने के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार देर रात टीम इंडिया का ऐलान किया गया और इसमें प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल नहीं था. भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 14.5 ओवर गेंदबाजी कर पाए और लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. तेज गेंदबाज ने मनन हिंगराजिया और सिद्धार्थ देसाई के विकेट चटकाए जिससे कर्नाटक ने पहले दिन गुजरात को 88 ओवर में 264 रन पर समेट दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AFG 2nd T20I: रोहित शर्मा इतिहास रचने से एक कदम दूर, ऐसे करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी, कोई नहीं है आस-पास भी
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: 'उनके करियर को बचाने के लिए' हनुमा विहारी से छीनी गई कप्तानी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अभी तक उनके एमआरआई स्कैन के नतीजों नहीं आए हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को क्वाड्रिसेप इंजरी हुई है और उससे उबरने में उन्हें कम से कम चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी के तीन मैचों के लिए वो उपलब्ध होंगे, इसके लेकर संशय है.
27 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल कर्नाटक टीम के फिजियो की देखरेख में हैं, लेकिन बीसीसीआई से अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में, वह भारत 'ए' सपोर्ट स्टाफ के साथ भी जुड़ सकते हैं. भारत 'ए' सपोर्ट स्टाफ अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिनों के मैच के लिए अहमदाबाद में हैं. लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग एक साल तक एक्शन से दूर रहने के बाद प्रसिद्ध ने भारत के हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने अपने डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. प्रोटियाज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी भी 4.64 रही थी.
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान और मोहम्मद सिराज तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेलेगी, जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फ़रवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं