
नमन ओझा ने 180 रन की बेहतरीन पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नमन ने 180 रन की पारी खेली
एमपी ने पहली पारी में बनाए 409 रन
मुंबई के आकाश ने चार विकेट लिए
यह भी पढ़ें : नमन ओझा ने 87 गेंदों पर बना डाले 105 रन, गोवा से जीता मध्यप्रदेश
सुबह अपनी पारी 99 रन से आगे बढ़ाने वाले ओझा ने 180 रन बनाए. उन्होंने अपनी 410 गेंद का सामना किया और निचले क्रम में उन्हें अंकित शर्मा (67) अंकुश कुशवाह (34) और मिहिर हिरवानी (31) का अच्छा साथ मिला. इससे मध्यप्रदेश अपनी पहली पारी में 409 रन बनाने में सफल रहा. मुंबई की तरफ से आकाश परकार ने 70 रन देकर चार विकेट लिए.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन बनाए हैं और वह मध्यप्रदेश से 279 रन पीछे है. अखिल हेरवादकर (17) जल्दी आउट हो गये लेकिन बिष्टा अभी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सिद्धेष लाड हैं जिन्होंने 22 रन बनाए हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं