विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

रणजी ट्रॉफी: मध्‍यप्रदेश के नमन ओझा ने मुंबई के खिलाफ बनाया बेहतरीन शतक

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के करियर के 21वें शतक की मदद से मध्यप्रदेश की टीम गत उपविजेता मुंबई के खिलाफ 409 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाने में सफल हो गई.

रणजी ट्रॉफी: मध्‍यप्रदेश के नमन ओझा ने मुंबई के खिलाफ बनाया बेहतरीन शतक
नमन ओझा ने 180 रन की बेहतरीन पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नमन ने 180 रन की पारी खेली
एमपी ने पहली पारी में बनाए 409 रन
मुंबई के आकाश ने चार विकेट लिए
इंदौर: रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के करियर के 21वें शतक की मदद से मध्यप्रदेश की टीम गत उपविजेता मुंबई के खिलाफ 409 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाने में सफल हो गई. नमन ने 180 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से अच्छी शुरुआत करके रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर रखा.

यह भी पढ़ें : नमन ओझा ने 87 गेंदों पर बना डाले 105 रन, गोवा से जीता मध्‍यप्रदेश

सुबह अपनी पारी 99 रन से आगे बढ़ाने वाले ओझा ने 180 रन बनाए. उन्होंने अपनी 410 गेंद का सामना किया और  निचले क्रम में उन्हें अंकित शर्मा (67) अंकुश कुशवाह (34) और मिहिर हिरवानी (31) का अच्छा साथ मिला. इससे मध्यप्रदेश अपनी पहली पारी में 409 रन बनाने में सफल रहा. मुंबई की तरफ से आकाश परकार ने 70 रन देकर चार विकेट लिए.

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन बनाए हैं और वह मध्यप्रदेश से 279 रन पीछे है. अखिल हेरवादकर (17) जल्दी आउट हो गये लेकिन बिष्टा अभी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सिद्धेष लाड हैं जिन्होंने 22 रन बनाए हैं. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: