विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

Ranji Trophy Final: रहाणे और मुशीर ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

मुंबई को विदर्भ के दिग्गज स्पिनर आदित्य सरवटे की चोट से भी फायदा मिला जो काफी ओवर नहीं कर पाए. इससे पहले विदर्भ की टीम सुबह तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलने उतरी. टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई.

Ranji Trophy Final: रहाणे और मुशीर ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
Ranji Trophy Final: विदर्भ Vs मुंबई

कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान के नाबाद अर्धशतकों से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को यहां विदर्भ के खिलाफ अपनी बढ़त 260 रन तक पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया. रहाणे ने 104 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के अलावा मुशीर (नाबाद 51, 135 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी करके दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 141 रन तक पहुंचाया जिससे टीम ने 42वें रणजी खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

पहले दिन सिर्फ 224 रन पर सिमटने के बाद मुंबई ने दूसरे दिन विदर्भ को 105 रन पर समेटकर 119 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी मुंबई की शुरुआत खराब रही. टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी साव (11) और भूपेन लालवानी (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिसके बाद रहाणे और मुशीर ने पारी को संभाला. पृथ्वी को यश ठाकुर ने बोल्ड किया जबकि भूपेन ने हर्ष दुबे की गेंद पर मिड विकेट पर कैच थमाया.

अनुभवी रहाणे और युवा मुशीर ने इसके बाद तीन घंटे से अधिक तक विदर्भ के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और शतकीय साझेदारी पूरी की. मौजूदा सत्र में सिर्फ 12 के औसत से रन बनाने वाले रहाणे ने अपना सिर्फ दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

मुंबई को विदर्भ के दिग्गज स्पिनर आदित्य सरवटे की चोट से भी फायदा मिला जो काफी ओवर नहीं कर पाए. इससे पहले विदर्भ की टीम सुबह तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलने उतरी. टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई.

विदर्भ के बल्लेबाज बाउंड्री जड़ने के अलावा स्ट्राइक रोटेट करने में भी नाकाम रहे. रात्रि प्रहरी आदित्य ठाकरे (69 गेंद में 19 रन) ने एक छोर संभालकर रखा. यश राठौड़ 67 गेंद में 27 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे.

मुंबई की ओर से तनुष कोटियान (सात रन पर तीन विकेट), धवल कुलकर्णी (15 रन पर तीन विकेट) और शम्स मुलानी (32 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए. धवल ने सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे (23) को विकेटकीपर हार्दिक तमोरे के हाथों कैच कराके मुंबई को दिन की पहली सफलता दिलाई.

मुलानी ने ठाकरे को लगातार परेशान किया और फिर उन्हें पगबाधा करके 69 गेंद तक चली उनकी पारी का अंत किया. बाएं हाथ के स्पिनर मुलानी ने हर्ष दुबे (01) को भूपेन के हाथों कैच कराया. यश राठौड़ इसके बाद तनुष की गेंद को विकेटों पर खेल गए. इस स्पिनर ने इसके बाद यश ठाकुर (16) और उमेश यादव (02) की पारी का भी अंत किया.

ये भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर चैपल ने की बेन स्टोक्स की आलोचना, बोले- "कुछ फैसलों के कारण उनकी टीम..."

ये भी पढ़ें- BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
Ranji Trophy Final: रहाणे और मुशीर ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com