Ranji Trophy 2024: ज्योत्सनिल का नाबाद दोहरा शतक, बड़ौदा की दिल्ली के खिलाफ विशाल बढ़त

Ranji Trophy: दिल्ली का इस मैच में खुद को बचा पाना बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है. आयुष बडोनी पिच पर डटे हुए हैं.

Ranji Trophy 2024: ज्योत्सनिल का नाबाद दोहरा शतक, बड़ौदा की दिल्ली के खिलाफ विशाल बढ़त

Ranji Trophy: पिछले दिनों विवादों में रहे आयुष बडोनी क्रीज पर नाबाद हैं

नयी दिल्ली:

बड़ौदा ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 435 रन के विशाल स्कोर पर घोषित करने के बाद स्टंप तक दिल्ली के 113 रन तक चार विकेट चटका दिये. बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनिल सिंह 422 गेंद में 21 चौके और दो छक्के से 234 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की टीम अभी बड़ौदा से 322 रन से पीछे है. जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही. अर्पित राणा (08) और शिवांक वशिष्ठ (09) सस्ते में पवेलियन लौट गये, लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने 40 रन बनाए. दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह (05) को अतीत सेठ ने अपना दूसरा शिकार बनाया. इससे दिल्ली की टीम एक समय 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी. स्टंप तक आयुष बदोनी 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. लक्ष्य थरेजा ने अभी खाता नहीं खोला है. वहीं, जम्मू में जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बीच इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया. जम्मू कश्मीर 39 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बना चुकी है.

मनीष पांडेय का अर्द्धशतक, कर्नाटक ने रेलवे को हराया
 

सूरत: अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे के अर्धशतक से कर्नाटक ने एलीट ग्रुप सी रणजी ट्राफी मैच के तीसरे दिन रेलवे पर एक विकेट से जीत हासिल की. जीत के लिए 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने पांडे के 121 गेंद में छह चौके और एक छक्के जड़ित नाबाद 67 रन की मदद से नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले रेलवे ने सुबह आठ विकेट पर 209 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 244 रन बनाये. तेज गेंदबाज विसाख विजयकुमार कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 67 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये. इस जीत से कर्नाटक 21 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है और नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए तैयार है जबकि दो और लीग मैच बचे हैं.

सलामी बल्लेबाज डी निश्चल (01) के जल्दी आउट होने के बाद रविकुमार समर्थ (35) और केवी अनीश (34) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को एक विकेट पर 70 रन के स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद कर्नाटक ने महज पांच रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 75 रन हो गया. बायें हाथ के स्पिनर आकाश पांडे (94 रन देकर पांच विकेट) ने कुछ झटके दिये. पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज शरत श्रीनिवास (23) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन की भागीदारी निभायी.

त्रिपुरा की गुजरात पर विशाल जीत


अहमदाबाद: त्रिपुरा ने मेजबान गुजरात पर 156 रन की विशाल जीत दर्ज की. इससे टीम 14 अंक लेकर ग्रुप सी तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी. त्रिपुरा ने रात के नौ विकेट पर 333 रन के स्कोर से खेलते हुए दूसरी पारी 343 रन पर खत्म की जिससे उनकी कुल बढ़त 317 रन की हो गयी. गुजरात की टीम दूसरी पारी में 161 रन पर सिमट गयी. उसके लिए सिद्धार्थ देसाई ने 47, उमंग कुमार ने 37 और हेत पटेल ने 30 रन बनाये. त्रिपुरा के लिए श्रीदम पॉल और बायें हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान ने तीन-तीन विकेट झटके.

दूसरे दिन का खेल नहीं

धर्मशाला: मेजबान हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मैच में लगातार दूसरे दिन खेल नहीं हो सका. मध्य प्रदेश ने पहले दिन हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में 169 रन के जवाब में चार विकेट पर 68 रन बनाये थे.

ओडिशा की बड़ी बढ़त

कटक: घरेलू टीम ओडिशा ने 38 रन की बढ़त हासिल करने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बनाकर पुडुचेरी पर कुल बढ़त 160 रन की कर ली. पहली पारी में 322 रन बनाने वाली ओडिशा ने पुडुचेरी को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया. पुडुचेरी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान अरुण कार्तिक ने 14 चौकों की मदद से 110 रन बनाये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(जारी है...)