विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

रमीज राजा का तीखा बयान, BCCI ने शुरू की थी बहस, हमने तो सिर्फ़ जवाब दिया है

भारतीय टीम साल 2023 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से बहस चल रही है.

रमीज राजा का तीखा बयान, BCCI ने शुरू की थी बहस, हमने तो सिर्फ़ जवाब दिया है
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

भारतीय टीम साल 2023 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से बहस चल रही है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja On BCCI) का कहना है कि इस बहस को तो बीसीसीआई ने ही शुरू किया था. हमने तो बस इसका जवाब दिया है. अब ये बहस शुरू कैसे हुई थी, इसके बारे में भी जान लेते हैं. बता दें कि पिछले दिनों एक ख़बर आई भारतीय टीम साल 2023 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाले एशिया के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बल्कि एशिया कप को ही किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करवाने पर विचार किया जाएगा.

अब जय शाह ने जैसे ही ये बयान दिया, पीसीबी के चेयरमैन की तरफ से भी बयान आया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तानी टीम भी साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. रमीज राजा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आयेगी तो कौन देखेगा विश्व कप? भारत खेले विश्व कप हमारे बिना. इसके बाद अब फिर रमीज राजा ने बयान दिया कि अगर पाकिस्तान से 2023 के एशिया कप की मेज़बानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान एशिया कप खेलेगा हो नहीं. अब रमीज राजा ने एक बार फिर कह दिया है कि इस पूरी बहस को तो बीसीसीआई ने ही शुरू किया था. हमने तो सिर्फ़ इसका जवाब दिया है.

James Anderson का ऐतिहासिक कमाल, टूटा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते तेज गेंदबाज

टेस्ट डेब्यू के लिए ऐसे कमर कस रहे हैं सूर्यकुमार यादव, इस टूर्नामेंट के जरिए पेश करेंगे दावेदारी

'मैं किसी और कप्तान को नहीं जानता जिसने ऐसा किया,' माइकल वॉन ने की स्टोक्स की तारीफ तो फैन्स ने कोहली की याद दिला कर लगाई क्लास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com