विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

रमीज राजा और मोहम्मद यूसुफ ने एक-दूसरे के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणियां

रमीज राजा और मोहम्मद यूसुफ ने एक-दूसरे के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणियां
मोहम्मद यूसुफ (फाइल फोटो)
कराची: दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की तरफ से खेलने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस विषय को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट दो धड़ों में बंट गया है तथा पूर्व क्रिकेटरों मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा में टीवी कार्यक्रम के दौरान शाब्दिक जंग देखने को मिली।

इन दोनों ने जियो सुपर चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ कुछ निजी टिप्पणियां की और गलत शब्दों का उपयोग किया। आमिर के मामले में यूसुफ ने कहा कि रमीज क्रिकेट नहीं जानते और वह सिफारिशी खिलाड़ी थे और वह केवल एक शिक्षक ही अच्छे रहते।

यूसुफ यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने इस पूर्व टेस्ट कप्तान के खिलाफ कुछ निजी टिप्पणियां भी कर दीं, जिससे रमीज भी अपना आपा खो बैठे। रमीज ने दाढ़ी रखने वाले यूसुफ को फर्जी मुल्ला कहा जो झूठ बोलता है और जिसने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए परेशानियां खड़ी कीं।

यह क्लिप जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। पूर्व खिलाड़ियों, प्रशंसकों और आलोचकों ने इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा उपयोग में लाई गई भाषा पर निराशा जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान, मोहम्मद यूसुफ, क्रिकेटर, रमीज राजा, Rameez Raja, Mohammad Yousuf, Shameful Bust-up, Pakistan, Mohammad Aamer, Cricket