
4.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को खेला, फील्डर के हाथों में गई गेंद लेकिन तबतक रन चुरा लिया गया|
4.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
4.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया पंच शॉट वो भी सामने की तरफ| हल्का सा चहल कदमी करते हुए आगे आये और बिलकुल सामने की तरफ खेला शॉट| फील्डर को भेदते हुए गेंद सीमा रेखा की ओर प्रस्थान कर गई|
4.2 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प की लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बीट हो गए अनुज| कोई रन नहीं हुआ|
4.1 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर आई, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
3.6 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गया शॉट, फील्डर को भेदा और उसके ऊपर से उठाकर मार दिया चार रनों के लिए| फाफ ऑन फायर| 33/0 बैंगलोर|
3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी बॉल| क्रॉस खेलने गए थे आनुज और पैड्स पर खा बैठे गेंद|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 28/0 बैंगलोर|
2.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| काफी महंगा ओवर आता हुआ यहाँ पर|
2.4 ओवर (1 रन) ओहोहो!! एक और शॉट उसी कवर्स की दिशा में खेला गया लेकिन इस बार भी बटलर ने उसे रोक दिया वरना एक और चौका बन सकता था| बोल्ट को अपनी लाइन बदलनी होगी| एक ही रन मिला|
2.3 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग बटलर द्वारा वरना ये भी ऑफ़ साइड पर एक चौका ही दे जाता| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया| गेंद का पीछा करते हुए उसे सही समय पर रोक दिया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! हैट्रिक चौका टीम के लिए आता हुआ| इस बार फाफ के बल्ले से आया चार रन!! किसी भी फील्डर को हिलने तक का मौका नहीं बन पाया और चार रन मिल गए|
1.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! निकल गई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई| 2 के बाद 12/0 बैंगलोर|
1.5 ओवर (4 रन) चौका! स्टेप आउट किया और मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर गेंद को मार दिया और साथ ही टीम के लिए पहली बाउंड्री हासिल की|
1.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
1.3 ओवर (1 रन) बढ़िया बॉल थी और उतनी ही बेहतरीन फील्डिंग जयसवाल द्वारा| कवर्स की दिशा में खेला गया था शॉट जहाँ से फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए निश्चित तीन रन बचाए|
1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|
दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई है दूसरी नई बॉल...
0.6 ओवर (0 रन) बढ़िया ओवर, बढ़िया शुरुआत बोल्ट द्वारा| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स लाइन की गेंद को फाफ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
0.3 ओवर (1 रन) ओह!! ये क्या, ओवर थ्रो का रन दे दिया पॉइंट फील्डर पराग ने!! थ्रो की कोई जरूरत ही नहीं थी लेकिन चूक कर बैठे| पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला गया था|
0.2 ओवर (0 रन) स्टेप आउट करते हुए पहली गेंद को खेलने गए अनुज| अंदर की तरफ आई बॉल जिसे अपने पास ही टैप कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
0.1 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ| सिंगल के साथ टीम और फाफ दोनों का खाता खुला| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और गैप से एक रन हासिल किया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़