विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़

4.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को खेला, फील्डर के हाथों में गई गेंद लेकिन तबतक रन चुरा लिया गया|

4.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया पंच शॉट वो भी सामने की तरफ| हल्का सा चहल कदमी करते हुए आगे आये और बिलकुल सामने की तरफ खेला शॉट| फील्डर को भेदते हुए गेंद सीमा रेखा की ओर प्रस्थान कर गई| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Anuj Rawat hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 37/0 (4.3 Ov). Target: 170; RRR: 8.58

4.2 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प की लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बीट हो गए अनुज| कोई रन नहीं हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर आई, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गया शॉट, फील्डर को भेदा और उसके ऊपर से उठाकर मार दिया चार रनों के लिए| फाफ ऑन फायर| 33/0 बैंगलोर| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Faf du Plessis hits Ravichandran Ashwin for a 4! RCB 33/0 (4.0 Ov). Target: 170; RRR: 8.56

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी बॉल| क्रॉस खेलने गए थे आनुज और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 28/0 बैंगलोर|

2.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| काफी महंगा ओवर आता हुआ यहाँ पर| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Anuj Rawat hits Trent Boult for a 4! RCB 27/0 (2.5 Ov). Target: 170; RRR: 8.33

2.4 ओवर (1 रन) ओहोहो!! एक और शॉट उसी कवर्स की दिशा में खेला गया लेकिन इस बार भी बटलर ने उसे रोक दिया वरना एक और चौका बन सकता था| बोल्ट को अपनी लाइन बदलनी होगी| एक ही रन मिला|

2.3 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Faf du Plessis hits Trent Boult for a 4! RCB 22/0 (2.3 Ov). Target: 170; RRR: 8.46

2.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग बटलर द्वारा वरना ये भी ऑफ़ साइड पर एक चौका ही दे जाता| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया| गेंद का पीछा करते हुए उसे सही समय पर रोक दिया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका! हैट्रिक चौका टीम के लिए आता हुआ| इस बार फाफ के बल्ले से आया चार रन!! किसी भी फील्डर को हिलने तक का मौका नहीं बन पाया और चार रन मिल गए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Faf du Plessis hits Trent Boult for a 4! RCB 16/0 (2.1 Ov). Target: 170; RRR: 8.64

1.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! निकल गई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई| 2 के बाद 12/0 बैंगलोर| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Anuj Rawat hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 12/0 (2.0 Ov). Target: 170; RRR: 8.78

1.5 ओवर (4 रन) चौका! स्टेप आउट किया और मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर गेंद को मार दिया और साथ ही टीम के लिए पहली बाउंड्री हासिल की| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Anuj Rawat hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 8/0 (1.5 Ov). Target: 170; RRR: 8.92

1.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

1.3 ओवर (1 रन) बढ़िया बॉल थी और उतनी ही बेहतरीन फील्डिंग जयसवाल द्वारा| कवर्स की दिशा में खेला गया था शॉट जहाँ से फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए निश्चित तीन रन बचाए|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई है दूसरी नई बॉल...

0.6 ओवर (0 रन) बढ़िया ओवर, बढ़िया शुरुआत बोल्ट द्वारा| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स लाइन की गेंद को फाफ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

0.3 ओवर (1 रन) ओह!! ये क्या, ओवर थ्रो का रन दे दिया पॉइंट फील्डर पराग ने!! थ्रो की कोई जरूरत ही नहीं थी लेकिन चूक कर बैठे| पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला गया था|

0.2 ओवर (0 रन) स्टेप आउट करते हुए पहली गेंद को खेलने गए अनुज| अंदर की तरफ आई बॉल जिसे अपने पास ही टैप कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ| सिंगल के साथ टीम और फाफ दोनों का खाता खुला| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और गैप से एक रन हासिल किया|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com