दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ एक बड़ा विकेट भी हाथ लगा| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 90/6 राजस्थान, 30 गेंदों पर 58 रनों की दरकार|

क्रिस मॉरिस हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़ जिन्हें देना होगा किलर मिलर का साथ...


14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान को लगता हुआ एक और झटका| राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा को मिली दूसरी विकेट | जिस काम के लिए पंत ने गेंदबाज़ी रबाडा को दिया था उसको बड़ी समझेदारी के साथ पूरा करते हुए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगने गए| बल्ले पर ठीक तरह से नही आई बॉल| स्टीकर की ओर लगकर सीधे मिड ऑन पर खड़े फील्डर ललित यादव के हाथ में गई जहाँ से कोई गलती नही करते हुए ललित ने पकड़ा आसान सा कैच| 90/6 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: WICKET! Rahul Tewatia c Lalit Yadav b Kagiso Rabada 19 (17b, 2x4, 0x6). RR 90/6 (14.5 Ov). Target: 148; RRR: 11.23

14.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

14.3 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन हासिक किया|

14.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|

14.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (4 रन) रचनात्मक शॉट तेवतिया द्वारा और चौका हासिल हुआ| कुछ इसी तरह के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और वैसा ही कुछ नमूना पेश करते हुए| जानते थे कि ऑफ़ स्टम्प के बाहर आएगी गेंद इसलिए पहले से ही ऑफ़ स्टम्प के बाहर चले गए| वहां से गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप किया और गैप हासिल करते हुए अपने खाते में डाले चार महत्वपूर्ण रन| 85/5 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: Rahul Tewatia hits Tom Curran for a 4! RR 85/5 (14.0 Ov). Target: 148; RRR: 10.50

13.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को मिलर ने हीव किया और ज़रुरत अनुसार एक सिंगल चुरा लिया|

13.4 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ गेंद को कट किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

13.3 ओवर (4 रन) कमाल का शॉट!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| लेंथ गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: Rahul Tewatia hits Tom Curran for a 4! RR 79/5 (13.3 Ov). Target: 148; RRR: 10.62

13.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट बाउंड्री की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

13.1 ओवर (1 रन) पुल मारने गए इस गेंद को लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर शरीर से जा टकराई गेंद और पॉइंट की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए तेवतिया ने 1 रन अपने खाते में डाला|

12.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|

12.4 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका!! तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| किलर मिलर अपना फॉर्म यहाँ पर दिखाते हुए| इस बार फुल टॉस डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| एक बार फिर से गैप में गई गेंद जहाँ से चार बहुमूल्य रन मिल गए| जिस बड़े ओवर की राजस्थान को दरकार थी वो यहाँ पर हासिल होता हुआ| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Marcus Stoinis for a 4! RR 71/5 (12.4 Ov). Target: 148; RRR: 10.50

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री मिलर के बल्ले से आती हुई| फुल लेंथ की गेंद को पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई गोली के रफ़्तार से सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Marcus Stoinis for a 4! RR 67/5 (12.3 Ov). Target: 148; RRR: 10.8

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से बॉल स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Marcus Stoinis for a 4! RR 63/5 (12.2 Ov). Target: 148; RRR: 11.09

12.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) बड़ा अच्छा ओवर रहा ये टॉम द्वारा| महज़ 2 ही रन इस ओवर से आये| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 58/5 राजस्थान|

11.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई| बल्लेबाज़ ने कट किया उसे गैप में जहाँ से एक रन मिल पाया|

11.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी दिशा में गेंद को खेला| इस बार रन की कोशिश लेकिन फील्डर तेज़ी से गेंद पर आ गए और रन लेने से रोक दिया|

11.3 ओवर (0 रन) टेस्ट मैच लेंथ बॉल!! बल्लेबाज़ को ड्राइव करा रहे हैं लेकिन गैप नहीं हासिल हो पा रहा|

11.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.1 ओवर (0 रन) एक बार फिर से टॉम द्वारा उसी दिशा और लेंथ में डाली गई गेंद लेकिन इस बार इसे अम्पायर ने वाइड नहीं करार दिया|

11.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ तेवतिया ने पुश करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|

10.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर सिंगल पूरा किया|

10.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिलर ने मिड ऑन की तरफ खेलने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, रन का मौका नही बन सका|

10.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए मिलर| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे थाई पैड्स को जा लगी|

10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की तरफ खेलकर सिंगल निकाला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए मिलर ने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के आपस एक टप्पा खाकर गई| जहाँ से बल्लेबाजों को एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट