विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

फिक्सिंग का डंक : राज कुंद्रा ने पूजा की, मां ने की शिल्पा की हौसलाअफजाई

फिक्सिंग का डंक : राज कुंद्रा ने पूजा की, मां ने की शिल्पा की हौसलाअफजाई
मुंबई: खराब दौर से जूझ रहे राजस्थान रॉयल्स के निलंबित सह-मालिक राज कुंद्रा ने भगवान की शरण ली, जबकि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की मां ने हौसलाअफजाई की।

कुंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, मेरे लिए काफी पवित्र दिन रहा। घर पर आठ घंटे पूजा में बिताए। यह आस्था बनाए रखने की बात है। शांति, प्रेम, प्रार्थना। दिल्ली पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के बाद से कुंद्रा खराब दौर से गुजर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि कुंद्रा ने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल की है।

बीसीसीआई कार्यसमिति ने कुंद्रा को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया।

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, खराब लग रहा था और मां ने कहा कि लोग तुमसे नफरत करेंगे, तुम्हारे बारे में टीका टिप्पणी करेंगे, तुम्हें तोड़ देंगे, लेकिन तुम्हारा वजूद खुद को मजबूत बनाए रखने में है। उन्होंने कहा, इन शब्दों से मुझे तुरंत ताकत मिली। माता-पिता के निस्वार्थ प्यार और दुआओं ने मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट लाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल में सट्टेबाजी, Raj Kundra, Shilpa Shetty, Rajasthan Royals