विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ा, सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड

श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ा, सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड
ब्रिस्टल: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्‍टल में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। श्रीलंका ने शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 249 रन का लक्ष्य दिया था।

पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि बारिश आ गई जिसके कारण इंग्लैंड की पारी की शुरुआत में विलंब हुआ। पारी शुरू होने पर इंग्लैंड ने जब चार ओवर में एक विकेट पर 16 रन बनाए थे तो दोबारा बारिश आ गई जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा। एलेक्स हेल्स खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। खेल रोके जाने पर जो रूट 11 जबकि जेसन रॉय पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले श्रीलंका ने धीमी शुरुआत के बीच नौवें ओवर में 32 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों कुशाल परेरा (09) और दनुष्का गुणातिलक (01) के विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद दिनेश चांदीमल (62), कुसाल मेंडिस (53) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (56) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उपुल थरंगा ने भी 33 गेंद में 40 रन की उम्दा पारी खेली।

श्रीलंका के बल्लेबाज हालांकि एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में विफल रही। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी चांदीमल और मैथ्यूज के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रन ही रही। चांदीमल ने मेंडिस के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। मेहमान टीम एक बार फिर अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और सिर्फ 62 रन ही जोड़ सकी। पिछले दो मैचों में भी टीम अंतिम 10 ओवर में क्रमश: 61 और 66 रन ही जुटा पाई थी।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लियाम प्लंकेट ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिस्‍टल वनडे, श्रीलंका, इंग्‍लैंड, बारिश में धुला मैच, डकवर्थ लुईस नियम, श्रीलंका बनाम इंग्‍लैंड, Bristol ODI, England, Sri Lanka, England Vs Sri Lanka, Rain Washes Out Third ODI, Duckworth/Lewis Method, Rain-affected Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com