विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

आईपीएल-5 : चैलेंजर्स-सुपरकिंग्स मैच रद्द, अंक बंटे

बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच समान अंक बांट दिए गए।

बेंगलुरू में शाम से ही बूंदाबांदी हो रही थी जिसकी वजह से करीब एक घंटे के विलंब से टॉस हो पाया लेकिन रात 11 बजे तक इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा।

मैच न खेले जाने पर दोनों टीमों के बीच अंकों का बंटवारा कर दिया गया।    

इससे पहले करीब साढ़े आठ बजे टॉस किया गया जिसमें चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

सुपरकिंग्स ने अब तक सात मैच खेले हैं जिनमें उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मैच से पहले उसके आठ अंक थे और उसके नौ अंक हो गए।

चैलेंजर्स ने भी अब तक सात मैचों से आठ अंक जुटाए हैं और इस इस मैच के रद्द होने से उसके भी नौ अंक हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, IPL-5, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, IPL Cricket, आईपीएल क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com