भारत ने 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टी20 सीरीज (IND vs IRE) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि आईपीएल 2022 में चमके ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का नाम भारतीय स्क्वॉड से गायब है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस को अपने पहले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन आगामी सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल तेवतिया (Rahil Tewatia) को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी. भारतीय टीम के ऐलान के बाद तेवतिया ने दो शब्दों का एक ट्वीट किया जो तब से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : 'बाबर आजम ने भारत के विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है..'
Expectations hurts ????????
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) June 15, 2022
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "उम्मीदें दर्द देती हैं." इस पोस्ट को अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक और 650 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. पोस्ट के नीचे कई क्रिकेट फैंस उन्हें सांत्वना दी और उन्हें आश्वासन दिया कि एक दिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में फिर मौका मिलेगा.
तेवतिया को आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उस समय वो फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं कर सके थे.
आईपीएल 2022 में तेवतिया ने गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी टीम को कई मुकाबलों के आखिरी ओवर में छक्के लगाकर जीत दिलाने का काम किया.
टूर्नामेंट में खेले 16 मैचों में ऑलराउंडर ने 31 की औसत और 147.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 217 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भारत के आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे.
Yet another #SeasonOfFirsts for our Captain, and a Season To Remember for all of us! ????????#IREvIND pic.twitter.com/jo7djzoJFr
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) June 16, 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को इस भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है वह 1 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल किए गए पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : पीसीबी को खटक रही है IPL की सक्सेस, ICC के अगले एफटीपी कैलेंडर में करने जा रही है यह काम
भारत और आयरलैंड 26 जून और 28 जून को मालाहाइड में दो टी20 मैच खेलेंगे.
आयरलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं