विज्ञापन

What a Hat-trick! राहुल शर्मा ने हाशिम अमला, जाक कैलिस और रूडोल्फ को तीन गेंदों पर किया आउट, VIDEO

Hat Trick For Rahul Sharma: राहुल शर्मा ने वडोदरा में हाशिम अमला, जाक कैलिस और जैक्स रूडोल्फ को तीन गेंदों पर लगातार आउट करते हुए हैट्रिक हासिल किया है.

What a Hat-trick! राहुल शर्मा ने हाशिम अमला, जाक कैलिस और रूडोल्फ को तीन गेंदों पर किया आउट, VIDEO
राहुल शर्मा ने लिया हैट्रिक

Hat Trick For Rahul Sharma: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का सातवां मुकाबला बीते शनिवार (एक मार्च) को इंडिया मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच वडोदरा में खेला गया. जहां इंडिया मास्टर्स की तरफ से उम्दा गेंदबाजी करते हुए पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा हैट्रिक लेने में कामयाब रहे. 38 वर्षीय स्पिनर की तरफ से यह करिश्माई गेंदबाजी पांचवें ओवर में देखने को मिली. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने पहले विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को क्लीन बोल्ड किया. उसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने कैप्टन जाक कैलिस और तीसरी गेंद पर जैक्स रूडोल्फ को क्रमशः एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

मैच के दौरान भारतीय स्पिनर ने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह 4.50 की इकोनॉमी से 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा गेंदबाजी में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी जलवा देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए महज दो ओवरों में 12 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. नतीजा ये रहा कि इन दोनों स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी अफ्रीकी टीम 13.5 ओवरों में महज 85 रन पर ढेर हो गई. 

भारत को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो बीसीए स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की टीम 13.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 85 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे इंडिया मास्टर्स की टीम ने 11 ओवरों में महज दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

अंबाती रायडू ने बनाए नाबाद 41 रन 

मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायडू जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 120.59 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 41 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को सात चौके देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह के 'चक्रवात' में फंसी अफ्रीकी टीम, फिर आया रायडू नाम का तूफान, भारत ने अफ्रीका को धो डाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: