विज्ञापन

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी, महंगाई पर लगेगी लगाम: ADB

India GDP Growth Rate: ADB की इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत की आर्थिक सेहत लगातार सुधर रही है.मांग मजबूत है,महंगाई काबू में है,और वैश्विक माहौल में भी भारत का प्रदर्शन शानदार है.अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो भारत आने वाले दो सालों में तेजी से आगे बढ़ने वाली ग्लोबल इकोनॉमी के रूप में बना रहेगा.

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी, महंगाई पर लगेगी लगाम: ADB
India GDP Forecast 2025: चीन की जीडीपी ग्रोथ 2025 में 4.7% और 2026 में 4.3% रहने का अनुमान है, यानी भारत उससे कहीं ज्यादा तेजr से बढ़ेगा.
नई दिल्ली:

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. ADB के मुताबिक, भारत की जीडीपी 2025 (India GDP forecast 2025) में 6.5% और 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी. ये बढ़त घरेलू मांग में मजबूती, अच्छे मॉनसून और ब्याज दरों में राहत की वजह से आ सकती है.

इस अनुमान के साथ भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian economy outlook 2025) के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है.

महंगाई भी काबू में रहने का दावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर (India inflation Rate 2025) इस साल 3.8% और 2026 में 4% रहने का अनुमान है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के टारगेट रेंज में आता है.ADB के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम होने की वजह से महंगाई पर लगाम लगी है. जून 2025 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) घटकर सिर्फ 2.1% रहा, जो कि बीते 77 महीनों में सबसे कम है.

CII ने भी जताया भरोसा

इससे पहले भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने भी बताया था कि भारत की जीडीपी ग्रोथ (India GDP growth rate) इस वित्त वर्ष में 6.4% से 6.7% के बीच रह सकती है. CII का कहना है कि भारत की इकोनॉमी फिर से फुल स्पीड में लौटती दिख रही है.

जहां भारत की ग्रोथ उम्मीद जगाती है, वहीं ADB ने बताया कि पूरे एशिया-पैसिफिक में मंदी का खतरा है और  ग्रोथ को झटका लग सकता है.2025 में क्षेत्र की ग्रोथ 4.7% और2026 में 4.6% रहने का अनुमान है, जो पिछले अनुमान से थोड़ा कम है.

ADB का कहना है कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, ट्रेड टेंशन, घरेलू मांग में गिरावट और चीन की प्रॉपर्टी मार्केट की हालत पूरे एशिया की इकोनॉमी पर असर डाल सकते हैं.

चीन की रफ्तार धीमी, भारत सबसे तेज

चीन की जीडीपी ग्रोथ 2025 में 4.7% और 2026 में 4.3% रहने का अनुमान है, यानी भारत उससे कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ेगा. दक्षिण-पूर्व एशिया की इकोनॉमी भी इस बार कमजोर रह सकती हैं, जहां अनुमानित ग्रोथ 4.2% और 4.3% के आस-पास रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com