संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आज सदन की कार्यवाही का तीसरा दिन है. सदन शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया, नतीजतन आज भी सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. आखिर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. आज जब तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में बीते दो दिनों जैसा ही हाल नजर आ आ रहा है. जहां विपक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है.
Parliament Session Live-
सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी
संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस को लेकर सरकार ने सहमति दे दी है. सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा होगी.
सवाल चुनाव आयोग से पूछते हैं और जवाब भाजपा देती है...बिहार में SIR के मुद्दे पर पवन खेड़ा
दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में SIR के मुद्दे पर कहा, "हम संसद में इसपर निरंतर चर्चा की मांग कर रहे हैं लेकिन वो मांग स्वीकार नहीं हो रही है...हम सवाल चुनाव आयोग से पूछते हैं और जवाब भाजपा देती है...यह एक अनोखी परंपरा शुरू हुई है..."
यह बहुत खराब रवैया है...संसद में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल
दिल्ली: भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "यह विपक्ष का बहुत खराब रवैया है...ससंद चलाने में कितना खर्चा होता है, उसका भी इन्हें ध्यान नहीं है...सरकार यह कह चुकी है वो हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता, इनको सिर्फ शोर मचाना है..."
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
संसद में विपक्ष का हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नतीजतन दोनों सदनों में 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
INDIA गठबंधन ने लोकतंत्र को हंगामे में बदल दिया...केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "INDIA गठबंधन ने लोकतंत्र को हंगामे में बदल दिया है. लोकतंत्र को शोरतंत्र में बदल रहे हैं...बाहर आते हैं तो कहते हैं कि चर्चा करो और सदन में चर्चा से भाग रहे हैं...कल 20 में से 11 सवाल किसानों और गरीबों के थे...प्राकृतिक आपदा पर सवाल थे...जब हम सवाल का उत्तर देते हैं तो केवल विपक्ष को नहीं बल्कि देश की जनता को भी देते हैं. मैंने विपक्ष से हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी कि चर्चा हो जाने दो लेकिन वो हंगामा करते रहे...मैं किसानों से अपील करता हूं कि वो विपक्ष का यह चरित्र देखें..."
सड़कों का आचरण संसद में कर रहे हैं...संसद में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सड़कों का आचरण संसद में कर रहे हैं, यहां ये तख्तियां लेकर ना आए वरना मुझे आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
जैसे ही आज लोकसभा और राज्यसभा में संसद की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही जोरदार हंगामा होने लगा. जिसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में कार्यवाही शुरू
मॉनसून सत्र में लोकसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. हालांकि आज की कार्यवाही भी हंगामे के बीच शुरू हुई. लेकिन फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले खरगे
दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...वे जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' को खारिज करते हैं और विश्वविद्यालयों में हमारे इतिहास के प्रोफेसरों द्वारा कही गई बातों को भी खारिज करते हैं, RSS का इतिहास देश के इतिहास से अलग है."
संसद भवन में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
संसद भवन के मकर द्वार पर SIR के ख़िलाफ़ विपक्षी सांसद काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ ने काले कपड़े भी पहने हुए हैं.
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 52 लापता मतदाताओं की पहचान किए जाने पर क्या बोली शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 52 लापता मतदाताओं की पहचान किए जाने पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "'अवैध मतदाताओं' को लेकर एक कहानी गढ़ी जा रही है. लेकिन वैध मतदाताओं पर ऐसे दस्तावेज़ दिखाने की ज़िम्मेदारी डाल दी गई है जो ज़्यादातर लोगों के पास हैं ही नहीं... अगर राशन कार्ड और आधार कार्ड निवास और पहचान का प्रमाण नहीं हैं, तो ये किस काम के हैं? मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की एक साज़िश रची गई है."
संसद में आज फिर से घमासान के आसार
संसद के मॉनसून सत्र के पहले 2 दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी, और अब तीसरे दिन भी हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्ष प्रधानमंत्री से सीधे जवाब की मांग कर रहा है, जबकि सरकार बहस के समय को लेकर सहमति नहीं बना पा रही है.