राहुल द्रविड़ सीनियर टीम के साथ विदेश दौरों पर नहीं जाएंगे : विनोद राय

विनोद राय ने कहा कि राहुल द्रविड़ का भारत ए और अंडर-19 टीम के साथ दो साल का पूर्णकालिक अनुबंध है.

राहुल द्रविड़ सीनियर टीम के साथ विदेश दौरों पर नहीं जाएंगे : विनोद राय

राहुल द्रविड़ की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • 'द्रविड़ का भारत ए और अंडर 19 टीम के साथ दो साल का अनुबंध है'
  • 'टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर ही रहेंगे राहुल द्रविड़'
  • 'जहीर खान के अनुबंध के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश हो रही है'
नई दिल्ली:

भारत- ए और अंडर-19 टीमों के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण राहुल द्रविड़भारत की सीनियर टीम के विदेशी दौरों पर 'उपलब्ध' नहीं होंगे. बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे जहीर खान के अनुबंध से जुड़े मुद्दों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह अब भी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हुए हैं.

विनोद राय ने कहा, 'द्रविड़ के अनुबंध के मुद्दे सुलझ गए हैं. उनका (भारत ए और अंडर-19 टीम के साथ) दो साल का पूर्णकालिक अनुबंध है. उन्होंने कहा कि वह विदेशी दौरों (सीनियर टीम के साथ) उपलब्ध नहीं होंगे.'

यह भी पढ़ें
बीसीसीआई पर बरसे रामचंद्र गुहा, कहा - कुंबले, द्रविड़ और जहीर का सार्वजनिक अपमान हो रहा है

पता चला है कि अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप और कुछ ए सीरीज के कारण द्रविड़ तभी उपलब्ध हो पाएंगे, जब मुख्य कोच रवि शास्त्री उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सीनियर टीम के शिविरों के लिए उन्हें शामिल करना चाहेंगे. इससे द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ में जहीर खान और राहुल द्रविड़ की नियुक्ति पर BCCI ने जारी किया यह स्‍पष्‍टीकरण...

राय ने यह भी स्वीकार किया कि जहीर खान के मामले में वे रास्ता तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनका आईपीएल अनुबंध उनकी सलाहकार की भूमिका में संतुलित हो सके. राय ने कहा, 'हम जहीर को विभिन्न भारतीय टीमों में कोचिंग देने के लिए शामिल करने कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें अनुबंध रखने के बाद ही ऐसा कर सकते हैं.'

वीडियो- यह है रवि शास्त्री की कोर टीम


उन्होंने कहा, 'हम जहीर को यह नहीं कह सकते कि हम आपको तीन महीने या तीन हफ्ते का अनुबंध देते हैं और ये शर्तें हैं. हमें उनका आईपीएल अनुबंध और मीडिया प्रतिबद्धताओं को भी देखना होगा.' जौहरी ने कहा, 'रवि शास्त्री, जहीर के संपर्क में हैं. किसी भी हालत में वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले उपलब्ध नहीं हो सकते.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com