विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

39 साल के हो गए राहुल 'द वॉल' द्रविड़

39 साल के हो गए राहुल 'द वॉल' द्रविड़
नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में एक राहुल 'द वॉल' द्रविड़ बुधवार को 39 साल के हो गए हैं। टेस्ट मैचों में 13,000 रन से ज़्यादा और वन-डे मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले द्रविड़ का भारतीय टीम की जीतों में अहम हिस्सा रहा है।

द्रविड़ आमतौर पर 'मिस्टर डिपेन्डेबल', 'मिस्टर रिलायबल' और 'द वॉल' नामों से पुकारे जाते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और 36 शतकों के साथ सिर्फ सचिन, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से ही पीछे हैं।

इस उम्र में भी लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे द्रविड़ ने मेलबर्न टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाई थी, हालांकि सिडनी टेस्ट में वह नहीं चले। इस समय क्रिकेट खेल रहे दुनिया के सभी मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे उम्रदराज़ द्रविड़ से पर्थ में होने जा रहे शृंखला के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Dravid, Birthday, Rahul Turns 39, राहुल द्रविड़, जन्मदिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com