विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2018

राहुल द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट की दावेदारी मजबूत बनाने के लिए युजवेंद्र चहल को दी यह सलाह...

राहुल द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट की दावेदारी मजबूत बनाने के लिए युजवेंद्र चहल को दी यह सलाह...
राहुल द्रविड़ ने कहा कि चहल को अब लंबे प्रारूप में अधिक क्रिकेट खेलनी चाहिए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट अधिक से अधिक खेलें चहल
सिलेक्‍टर देखना चाहते हैं वे लाल गेंद से कैसा प्रदर्शन करते हैं
वे जितना लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट खेलेंगे, उतना अनुभव मिलेगा
बेंगलुरू:

भारत 'ए' के कोच और टीम इंडिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि सीमित ओवरों में बेहद सफल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे प्रारूप में अनुभव हासिल करने के लिए इस प्रारूप में अधिक क्रिकेट खेलनी चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस लेग स्पिनर के पास कौशल है और इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान ‘ए’ सीरीज में खुद को साबित करने का मौका दिया गया है. युजवेंद्र चहल इस समय शॉर्टर फॉर्मेट (वनडे और टी20) क्रिकेट में भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं लेकिन उन्‍हें टीम इंडिया की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का मौका अब तक नहीं मिला है.

मिस्‍टर रिलायबल' की दरियादिली को फैंस ने किया 'सेल्‍यूट', बोले 'द्रविड़ हों पीएम'

द्रविड़ ने कहा, ‘चहल में भारतीय चयनकर्ता काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और वे देखना चाहते हैं कि लाल गेंद से क्रिकेट खेलने पर वह कैसा प्रदर्शन करता है क्योंकि उसने अब तक इस तरह की क्रिकेट कम खेली है. इसलिए अच्छा है कि हमने उसे कुछ मौके दिये और उनके परिणाम अच्छे आए इसलिए चहल जितना अधिक लाल गेंद से क्रिकेट खेलेगा वह उतना अधिक अनुभव हासिल करेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसके पास कौशल है लेकिन उसे अधिक से अधिक मैच खेलने की जरूरत है.’

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत 'ए' की दक्षिण अफ्रीका 'ए' पर पारी और 30 रन से जीत के बाद मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की. द्रविड़ ने मैच के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, ‘पिछले एक साल से उन्होंने (चहल ने) अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा है. मौका है या नहीं, यह फैसला करना मेरा काम नहीं है लेकिन वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. इस मैच में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन बेजोड़ था और पृथ्वी शॉ हर स्तर पर लगातार सुधार कर रहा है.’ (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: