विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

IND vs SA: तीसरे टी-20 मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ बिताया समय

IND vs SA: तीसरे टी-20 मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ बिताया समय
Rahul Dravid इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में समय बिताया. मोहाली में दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट की जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ब्रिगेड गुरुवार को यहां पहुंची है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच (India vs South Africa, 3rd T20I) से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "जब भारतीय क्रिकेट को दो दिग्गज मिलते हैं."

Sunil Gavaskar ने कहा, इसलिए Dhoni के लिए क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय

गौरतलब है कि तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) इस समय 1-0 से आगे है. सीरीज के अंतर्गत धर्मशाला में खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश के कारण भेंट चढ़ गया था. दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 72 रन की पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. मैच में विराट कोहली के अलावा ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी 40 रन की पारी खेली थी.

सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीजअपने नाम करने की होगी जबकि मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी.

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com