यह ख़बर 16 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पॉट फिक्सिंग : चकित, हताश और व्यथित हैं राहुल द्रविड़

खास बातें

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों के गिरफ्तार होने की खबर पाकर गुरुवार को रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह बहुत ही चकित, हताश और व्यथित हैं।
हैदराबाद:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों के गिरफ्तार होने की खबर पाकर गुरुवार को रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह बहुत ही चकित, हताश और व्यथित हैं।

आईपीएल का ग्रुप चरण में हैदराबाद के उप्पल मैदान पर अपना अंतिम मुकाबला खेलने से पहले गुरुवार की शाम द्रविड़ ने एक वक्तव्य में कहा, "मैं इस घटना से बेहद आश्चर्यचकित, हताश तथा दुखी हूं। रॉयल्स आईपीएल की खास टीम है तथा हम एक-दूसरे के साथ एक परिवार जैसा व्यवहार करते हैं। इसलिए यह घटना सदमे के समान है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

द्रविड़ ने आगे कहा, "क्रिकेट के खेल में स्पॉट फिक्सिंग तथा भ्रष्टाचार का खतरा हमेशा बना रहता है, जो कि खेल के लिए बहुत ही दुखद और खतरनाक है।"