विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2012

रहाणे ने लगाए एक ही ओवर में छह चौके

बेंगलुरू: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज श्रीसंत अरविंद के एक ओवर में छह चौके लगाकर आईपीएल का नया रिकार्ड बनाया।

रहाणे इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया। इस तरह से उन्होंने वर्षों पहले संदीप पाटिल के टेस्ट मैचों में किए गए इस तरह के कारनामे की यादें भी ताजा कर दी। यह राजस्थान की पारी का 14वां ओवर था जब अरविंद अपना दूसरा स्पैल करने के लिए आए। रहाणे ने उनकी पहली गेंद गेंदबाज के करीब से सीमा रेखा पार भेजी। अगला चौका भी पहले वाले की पुनरावृत्ति था। तीसरी गेंद शॉर्ट पिच थी जिसे रहाणे ने विकेटकीपर के सिर के उपर से चार रन के लिए भेजा।

अरविंद ने अगली गेंद धीमी की लेकिन रहाणे ने उसपर मिडविकेट पर चौका जमा दिया। पांचवीं गेंद फुलटास थी और रहाणे जैसे कलात्मक बल्लेबाज को उसे चार रन के लिए भेजने में दिक्कत नहीं हुई।

रहाणे ने छठी गेंद के लिए इंतजार किया और उसे थर्ड मैन क्षेत्र से चार रन के लिए भेजा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंजिक्य रहाणे, एक ही ओवर में छह चौके, Ajinkya Rahane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com