विज्ञापन

IND vs NZ: "इन दो से बचना ही होगा...", टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज़ को सता रहा डर

IND vs NZ; Rachin Ravindra on Ashwin and Jadeja: भारतीय दौरे से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका से दो मैचों की सीरीज में 0-2 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

IND vs NZ: "इन दो से बचना ही होगा...", टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज़ को सता रहा डर
Rachin Ravindra on IND vs NZ Test

Rachin Ravindra on R. Ashwin and Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने सोमवार को कहा कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के दोहरे खतरे से निपटना भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में उनकी टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा. अश्विन और जडेजा ने टेस्ट में मिलकर 800 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. यह दोनों वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे अनुभवी गेंदबाजी जोड़ियों में से एक हैं. रचिन ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘ वे लंबे समय तक एक क्षेत्र में गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. मेरा मतलब है आप दो स्पिनरों को देखते हैं जो लगातार खेलते हैं. अश्विन और जडेजा दोनों बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं. आप जानते हैं कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन हो जाती है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ वे निरंतर अच्छी गेंदबाजी करते हैं. खासकर दुनिया के इस हिस्से में उनके खिलाफ अच्छा संघर्ष होगा. हम जानते हैं कि भारत घरेलू परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गुणवत्ता में कितना अच्छा है. इससे पता चलता है कि किसी टीम के लिए यहां आकर जीतना कितना कठिन है. यह काफी मुश्किल होगा.'' रचिन को हालांकि भारत में अपने पिछले अनुभव के दम पर आगामी टेस्ट श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. वह उससे पहले पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान भारत में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में सफल रहे.

रचिन ने कहा, ‘‘ यह एक अलग प्रारूप है लेकिन किसी भी प्रारूप में अच्छा खेलना आपको विश्वास दिलाता है कि आप दुनिया के इस हिस्से में प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह (टेस्ट क्रिकेट) पूरी तरह से एक अलग चुनौती है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा, वे दो टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप और आईपीएल) अद्भुत थे. दर्शकों का जुनून और इस खेल को लेकर काफी चर्चा होती है. इसलिए, मैं यहां एक पूर्ण श्रृंखला के लिए उत्साहित हूं.'' इस 24 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उनकी टीम को भारत के दृष्टिकोण के बारे में चिंता करने के बजाय अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘वे जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं वह बहुत सकारात्मक है. उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में भी पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में काफी सुधार किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए यह जरूरी नहीं कि हम प्रतिद्वंद्वी के रवैये को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दे. हम जानते हैं कि वे कितनी शानदार टीम हैं. मुझे लगता है कि अगर हम अपनी योजना के मुताबिक खेलने में सक्षम रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, तो उम्मीद है कि इसका परिणाम जीत होगा.''

भारत दौरे से पहले हालांकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका को दो मैचों की श्रृंखला में 0-2 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले भारत के ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. रचिन को भरोसा था कि टीम भारत के खिलाफ उन अनुभवों से सीख सकती है.  उन्होंने कहा, ‘‘हमने श्रीलंका श्रृंखला के दौरान वास्तव में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया था, परिणाम हालांकि हमारे पक्ष में नहीं रहा. मुझे लगता है कि एक समूह के रूप में ऐसे समय थे जब हमने वास्तव में प्रयास किया और पहला टेस्ट करीबी था.''

श्रीलंका दौरे पर जीत के लिए 275 रन का पीछा करते समय इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 92 रन बनाये लेकिन उनकी टीम 63 रन से हार गयी. रचिन ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम को अहम मौकों पर पकड़ बनाने के बाद उसे हाथ से निकलने से रोकना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टीम को यह समझना होगा कि हमें लंबे समय तक संघर्ष करना होगा क्योंकि टेस्ट मैच इसी बारे में है. श्रीलंका और भारत अलग-अलग स्थान है लेकिन स्पिन खेलने के मामले में एक जैसे है.'' रचिन ने कहा, ‘‘ हमने काफी कुछ सीखा है. अब यह इस बारे में है कि हम उस सीख को खेल में कैसे उतार पाते है और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कैसे करते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Wasim Akram: "मुझे लगता है कि...," पाकिस्तान क्रिकेट की हालत देखकर वसीम अकरम ने ऐसे किया रिएक्ट
IND vs NZ: "इन दो से बचना ही होगा...", टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज़ को सता रहा डर
Irfan Pathan magic worked in LLC, defended 12 runs in the last over, gave the team a thrilling victory
Next Article
It's Magic..आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 12 रन, इरफान पठान ने ऐसे पलट दी बाजी, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com