विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

तमिलनाडु के घटनाक्रम पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 'ट्वीट गुगली', बाद में सफाई में यह कहा..

तमिलनाडु के घटनाक्रम पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 'ट्वीट गुगली', बाद में सफाई में यह कहा..
अश्विन ने ट्वीट किया कि राज्‍य में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां निकलने वाली हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अपने राज्‍य तमिलनाडु की सियासत को लेकर कथित टिप्‍पणी इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने इस ट्वीट में अश्विन ने इशारे-इशारे में राज्‍य में बनते जा रहे हालत पर अपनी राय जताई है. टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज अश्विन ने तमिलनाडु में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए सोमवार को कहा कि राज्‍य में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां निकलने वाली हैं. गौरतलब है क‍ि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें ही हैं. अश्विन का यह ट्वीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों द्वारा पार्टी महासचिव वीके शशिकला को अपना नेता चुनने के एक दिन बाद आया है. एआईएडीएमके विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद शशिकला का प्रदेश की मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है.  पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की विश्वासपात्र रहीं शशिकला (59), जयललिता के निधन के करीब दो माह बाद राज्य सरकार में उनकी जगह लेने जा रही हैं. शशिकला के अनुसार, निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने उनसे खुद मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा है.

जयललिता का निधन दिसंबर 2016 में लंबी बीमारी के बाद हो गया था. अम्‍मा के नाम से लोकप्रिय जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी एआईएडीएमके में आंतरिक खींचतान शुरू हो गई है. इस खींचतान में शशिकला दिन-प्रतिदिन मजबूत होकर उभरी हैं. जयललिता के निधन के बाद शशिकला को एआईएडीएमके महासचिव चुना गया था और अब उन्‍हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. जयललिता की बेहद करीबी सहयोगी रहीं शशिकला ने अब कोई चुनाव नहीं लड़ा है और वह राजनीति में सीधे तौर पर सक्रिय नहीं थीं. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने इस ट्वीट को लेकर अश्विन ने सफाई देते हुए कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. (एजेंसी से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, शशिकला, राजनीतिक घटनाक्रम, आर. अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, ट्वीट, एआईएडीएमके, Tamilnadu, Political Development, R.ashwin, Ravichandran Ashwin, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com