विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

इस नए ब्रह्मास्त्र के साथ आर अश्विन ने की वापसी, बीसीसीआई ने जारी किया सबूत

आर अश्विन कहीं न कहीं राहुल द्रविड़ की तरह हैं, जो खुद को परिस्थिति के हिसाब से तैयार करने के लिए अपना सबकुछ झोंक देते हैं

इस नए ब्रह्मास्त्र के साथ आर अश्विन ने की वापसी, बीसीसीआई ने जारी किया सबूत
ईरानी ट्रॉफी में आर. अश्विन
नई दिल्ली: वनडे टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खेल के तीनों फॉर्मेटों में अपनी जगह पुख्ता करने के लिए अपने तरकश में नए ब्रह्मास्त्र को शामिल किया है. पिछले दिनों अपनी गेंदबाजी पर जमकर मेहनत करने वाले तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने बुधवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर रणजी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक और शेष भारत टीम के बीच शुरू हुए पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में नए अंदाज के साथ वापसी की. 
 
ध्यान दिला दें कि अश्विन को शेष भारत टीम में चोटिलऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्थान पर शामिल किया गया था. वैसे ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी लंबे समय से वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कुछ दिन पहले कहा था कि विश्व कप से पहले युवाओं को मौका देने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लेकिन हाल ही में बीसीसीआई द्वारा अश्विन और जडेजा को  ए कैटेगिरी में शामिल करना इन दोनों की स्थिति को साफ बयां कर गया. अश्विन भी हालत को अच्छी तरह से समझ चुके हैं  और यही वजह है कि अब उन्होंने अपने तरकश में नई गेंद को शामिल किया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2018: आर अश्विन ने युवराज सिंह को दिया जोर का झटका, तीन दिग्गजों को पछाड़ बने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

सीमित योग्यता के अश्विन इस बात का उदाहरण हैं कि खुद पर लगातार काम करते रहने से क्या हासिल किया जा सकता है. अश्विन के पास हरभजन सिंह जैसा घुमाव नहीं है, लेकिन वह लेगकटर, स्ट्रेटर वन और गेंदों की गति के साथ प्रयोग करके खास तौर पर भारतीय पिचों पर तेजी से लगातार चटकाते रहे. और पता ही नहीं चला कि कब क्रिकेटप्रेमियों ने हरभजन सिंह को बिसरा कर दिया.  अब नए ब्रह्मास्त्र के साथ आर अश्विन ने यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वह वनडे में अपनी जगह कब्जाने के लिए और प्रयोग करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे. 

VIDEO: पिछले साल जब जडेजा और अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉप किया गया, तो जानिए कि एनडीटीवी के एक्सपर्ट अजय रात्रा ने क्या कहा था
इस ऑफ स्पिनर ने अपने हथियारों में अब लेग स्पिन को शामिल किया है. पिछले दिनों अश्विन ने लेग स्पिन पर बहुत ज्यादा मेहनत की. और बुधवार को जब अश्विन ने ईरानी ट्रॉफी मैच के पहले दिन इसका इस्तेमाल किया, तो बीसीसीआई ने ट्विटर पर उनकी फोटो जारी करने में देर नहीं लगाई. तो शुरुआत हो गई है. अब देखने की बात यह होगी कि आने वाले दिनों में अश्विन की यह लेग स्पिन उन्हें कैसे परिणाम देती है. और वह पूर्व की तरह इस हथियार से बल्लेबाजों को गच्चा दे पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com