
Quinton de Kock: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)नहीं चाहते कि उनकी टीम स्पिन के संभावित खतरे को लेकर अपनी नींद उड़ाए लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को चेताया कि इस महीने शुरू होने वाले भारत दौरे (India Tour) के दौरान ‘बदतर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार' रहें. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa)को अपने भारत दौरे में तीन टी20 मैच और इतने ही टेस्ट मैच खेलने हैं. खास बात यह है कि दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम में शामिल नहीं हैं. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) को टी20 टीम का नेतृत्व सौंपा गया है.
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, डु प्लेसिस टी20 टीम में शामिल नहीं
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ करेगी. टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच दो अक्टूबर को विशाखापट्टनम में शुरू होगा. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की गैरमौजूदगी में टी20 टीम की अगुआई करने वाले डिकॉक (Quinton de Kock) ने कहा, ‘‘अपनी तरफ से हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम बदतर स्थिति के लिए तैयार रहें.' उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि हमें वहां क्या मिलने वाला है. मुझे नहीं लगता कि टी20 में काफी स्पिन होगी क्योंकि आईपीएल में वे काफी अच्छे विकेट तैयार करते हैं.'
डिकॉक ने कहा, ‘लेकिन टेस्ट मैचों में कहानी अलग होती है और हो सकता है कि पहले दिन से ही स्पिन देखने को मिले.' भारत के पिछले दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. डिकाक ने कहा, ‘पिछली बार जब हम वहां गए थे तो खिलाड़ियों ने उस तरह के विकेट की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इस बार हमारे दिमाग में यह बात है.' (इनपुट: Bhasha)
दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच, 15 सितंबर, धर्मशाला
दूसरा टी20 मैच, 18 सितंबर, मोहाली
तीसरा टी20 मैच, 22 सितंबर, बेंगलुरू
पहला टेस्ट मैच, 2 से 6 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट मैच, 19 से 23 अक्टूबर, रांची
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं