विज्ञापन

ये है भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर, 270 में से दीं 180 फिल्में फ्लॉप, फिर भी कहलाता है सुपरस्टार, 48 साल से बॉलीवुड में जमाई धाक

इस बॉलीवुड सुपरस्टार ने हिंदी सिनेमा में कई सुपरस्टार्स के साथ इस एक्टर ने काम किया है. वहीं बैक टू बैक 33 फिल्में फ्लॉप देने के बावजूद 48 साल से अपनी धाक कायम रखे हुए हैं.

ये है भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर, 270 में से दीं 180 फिल्में फ्लॉप, फिर भी कहलाता है सुपरस्टार, 48 साल से बॉलीवुड में जमाई धाक
India's most flop actor 30 बैक टू बैक फ्लॉप देकर भी हिट कहलाया ये एक्टर
नई दिल्ली:

नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने वाले मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' के नाम से जाना जाता है. वह बीते चार दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इसके अलावा वह टीवी पर भी शोज को जज करते हुए या मेहमान के रुप में शिरकत करते हुए नजर आते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी 250 से ज्यादा फिल्मों में से 30 से ज्यादा बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं. बावजूद इसके मिथुन की झोली में फिल्में और पैसों की कमी नहीं हुई और आज वह 400 करोड़ का नेटवर्थ रखते हैं. 

डेब्यू मूवी के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

मिथुन ने 270 फिल्मों में से 180 सुपर फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें बैक टू बैक 33 फिल्में शामिल हैं. बावजूद इसके मिथुन चक्रवर्ती को सुपरस्टार का दर्जा हासिल है. वह एक एक्टर होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं और उनका नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है. मिथुन ने साल 1989 में लगातार 19 फिल्में की थी, जिसके चलते यह रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. सुपरस्टार ने फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके चलते नेशनल अवार्ड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी जगह मिल गई. वहीं, फिल्म 'डिस्को डांसर' की हिट के बाद मिथुन का नाम बडे़-बड़े स्टार्स की जुबां पर रच बस गया. 

90s में ढह गया था स्टारडम

मिथुन दा का दौर 80 के दशक में रहा. लेकिन 90 के दशक में बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों देने के बाद उनके करियर पर बड़ा बट्टा लगा दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड मिथुन के नाम है. मिथुन के बाद एक्टर जितेंद्र के नाम फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा हिट फिल्में भी दी हैं. इसमें 9 ब्लॉकबस्टर और 9 सुपरहिट मूवीज शामिल हैं. 

मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति लगभग $50 मिलियन (लगभग ₹400 करोड़) है. उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में भारत भर में कई आलीशान संपत्तियां शामिल हैं, जैसे कि मड आइलैंड और ऊटी में घर और मुंबई के पास एक फार्महाउस. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर के दो बेटे मिमोह और नमाशी चक्रवर्ती, बेटी दिशानी चक्रवर्ती, उष्मेय चक्रवर्ती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com