विज्ञापन

Vinod Kambli: 'फिजूलखर्ची से बचें...', कांबली की हालत देख इमोशनल हो गई थीं पीवी सिंधु, युवा खिलाड़ियों को दी खास सलाह

PV Sindhu react on Vinod Kambli, पीवी सिंधु  ने क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत पर रिएक्ट किया. कांबली को लेकर पीवी सिंधु काफी इमोशनल हो गईं थीं.

Vinod Kambli: 'फिजूलखर्ची से बचें...', कांबली की हालत देख इमोशनल हो गई थीं पीवी सिंधु, युवा खिलाड़ियों को दी खास सलाह
PV Sindhu reacted on Vinod Kambli

PV Sindhu on Vinod Kambli: शादी के बाद पीवा सिंधु ने अपना पहला इंटरव्यू NDTV को दिया, इंटरव्यू के दौरान पीवी सिंधु  ने क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत पर रिएक्ट किया. कांबली को लेकर पीवी सिंधु ने कहा, "मैंने विनोद कांबली का वीडियो देखा.. यह महत्वपूर्ण है कि आप बहुत ही समझदारी से प्रबंधन करें.  आपको ऐसे तरीके से निवेश करना होगा जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी भी हो. इसलिए मैं कहतीं हूं  कि आपको निवेश करना चाहिए और अपने पैसे का ख्याल रखना चाहिए और फिजूलखर्ची नहीं करनी चाहिए." कांबली को लेकर पीवी सिंधु ने कहा, "उनकी हालत को देखकर मुझे काफी दुख हुआ. यह एक बड़ा उदाहरण है, कि आपको  मैनेज करना सीखना चाहिए, टैक्स भी भरना चाहिए..मैं इसको लेकर काफी सतर्क हूं."

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाली खबर पर पीवी सिंधु क्या बोलीं
हाल ही में कोहली और रोहित के खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हुई और लोगों ने उनके बारे में यहां तक कह दिया कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. इस बारे में पीवी सिंधु ने अपनी राय दी और कहा कि, खिलाड़ियों को रिटायरमेंट कब लेना है या फिर कितना खेलना है यह सिर्फ खिलाड़ियों पर निर्भर करता हैं, बाहर के लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं होता.

इंटरव्यू में पीवी सिंधु ने कहा, "देखिए यह खिलाड़ियों पर निर्भर होता है कि आप अपने बॉडी के बारे में जानते हैं. बाहर से बहुत लोग बोलते रहते हैं लेकिन जो लोग बाहर से बोलते हैं उन्हें यह पता नहीं होता है कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं. उनके अंदर क्या चल रहा है. चाहे वो विराट कोहली के लिए हो या फिर मेरे लिए..किसी भी खिलाड़ी के लिए .. लेकिन खिलाड़ियों को पता होता है कि आपके शरीर में क्या हो रहा है. लोग आपसे चाहते हैं कि आप हर मैच या हर गेम में परफॉर्म करें. हमारा शरीर मंदिर की तरह है. हमें अपने आप को बचाकर रखना होता है .इंजरी पर किसी का कंट्रोल नहीं है. यह कभी भी, किसी को भी हो सकता है". 

इंडियन ओपन की 2017 चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने साल के अंत में सर्किट पर लौटने से पहले पेरिस ओलंपिक के बाद लंबा ब्रेक लिया था. उन्होंने दिसंबर में शादी भी कर ली और मंगलवार से शुरू हो रहे 2025 इंडियन ओपन में अपने प्रदर्शन से दमदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: