विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2022

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस डबल हेडर मुकाबले में बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात दो नई टीमों के मुकाबले के साथ जहाँ गुजरात के सामने होगी लखनऊ की टीम| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

ओडीयन स्मिथ को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद स्मिथ ने कहा कि हम अच्छी शुरुआत पर जोर दे रहे थे। हमें बस उस विश्वास की जरूरत थी। गेंदबाजी के साथ इतना अच्छा नहीं चला। मुझे कुछ चीजों पर काम करना है। बल्लेबाजी अच्छी थी क्योंकि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। जाते-जाते ये भी कहा कि पंजाब ने अभी तक खिताब नहीं जीता है लेकिन हमें विश्वास की जरूरत है।

विनिंग कप्तान मयंक अगरवाल ने बात करते हुए कहा कि हमारे लिए दो अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं| ये एक अच्छा विकेट था। बहुत अच्छा विकेट, क्योंकि दोनों पक्षों ने 200 से अधिक रन बनाए। एक या दो गेंद रुकी लेकिन उसके अलावा कुछ नहीं। जिस तरह से हमने समाप्त किया उसका श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है। हमने सही मौके का इंतज़ार किया और मुझे खुशी है कि यह सफल रहा। मुझे लगता है कि हमने उन्हें 15-20 अधिक बनाने दिए थे। विराट और फाफ ने खेल को हमसे छीन लिया लेकिन इसका पीछा करने का श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है।

बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बातचीत के लिए नीचे आये। फाफ का कहना है कि उनकी बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी थी लेकिन उन्होंने कैच छोड़े और सामने वाले को मौके दिए। कैचेस हमेशा आपके लिए मैच जिताते हैं ऐसा कहा जाता है और वही यहाँ पर देखने को भी मिला| पंजाब ने पावरप्ले में कमाल की बल्लेबाज़ी की जिसकी वजह से जीत की नीव राखी गई| आगे कहा कि शाहरुख़ खान और स्मिथ ने शानदार ढंग से खेला| फाफ ने ये भी बताया कि पहली पारी की बल्लेबाज़ी ने उन्हें थका दिया था।

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

पंजाब की टीम हमेशा से पॉवर हाउस रही है और इस बार भी जिस तरह की टीम दिखी है वैसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला| हाँ, ओडीयन स्मिथ का एक कैच अनुज रावत द्वारा छोड़ा गया जो काफी महंगा भी साबित हुआ और उस वक़्त लगा ही था कि मुकाबला कहीं गंवा तो नहीं दिया| 16वें और 17 वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली बैंगलोर के गेंदबाजों द्वारा जिसमें कुल 12 ही रन आये और मुकाबला फिर से उनकी ओर झुक गया| वहीँ से बैंगलोर की वापसी की नीव भी रखाई थी लेकिन मुकाबले के 18वें ओवर में सिराज के एक ओवर में 25 रन जड़कर स्मिथ ने मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ दिया| महज़ 8 गेंदों पर 25 रनों की धुन्वाधार पारी खेलकर स्मिथ ने अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी| वैसे एक बात तो कहनी पड़ेगी कि आज संडे डबल हेडर शानदार रहा और चेज़ करने वाली टीम के पक्ष में गया|

एक आक ओवर बीच में बैंगलोर के लिए कसा हुआ साबित हुआ लेकिन अगला ही ओवर बड़ा बन जाता और उस पिछले ओवर की भरपाई कर देता| आखिरी की 24 गेंदों पर 44 रनों की दरकार थी 11 के औसत से जहाँ मुकाबला बराबरी पर खड़ा था| फिर जो हुआ वो सबके सामने है| पांच विकेट से इस मुकाबले को जीतकर अपने कैम्पेन की शुरुआत की है| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान फाफ की बेहतरीन 88 रनों की पारी की बदौलत 205 रनों का आंकड़ा बोर्ड पर लगाया जिसके बाद गब्बर और मयंक नामक तूफ़ान क्रीज़ पर उतरा|

वाह जी वाह!! पंजाब का सितारा चमका!!! ये चौथी बार बैंगलोर ने इस टी20 लीग के इतिहास में 200 बनाने के बाद हार का स्वाद चखा है| वहीँ पंजाब द्वारा ये चौथा सफल 200 रनों के ऊपर का चेज़| वाह जी वाह!!! एक शानदार रन चेज़ देखने को मिली हमें यहाँ पर जो आखिरी समय तक दिलचस्प बना रहा| पंजाब की टीम ने इससे पहले भी 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है और आज भी कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिला| 10 रन पर ओवर का रन रेट था जिसे पहले ओवर से ही मयंक अगरवाल एंड आर्मी ने बनाए रखा|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पंजाब ने बैंगलोर को 6 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: Shahrukh Khan hits Harshal Patel for a 4! PBKS 208/5 (19.0 Ov). Target: 206; CRR: 10.95

18.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

18.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| पंजाब को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 2 रन चाहिए| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Shahrukh Khan hits Harshal Patel. PBKS 204/5 (18.3 Ov). Target: 206; RRR: 1.33

18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.1 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर 2 रन लिया| पंजाब को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 9 रन चाहिए|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ पूरे पॉवर के साथ खेला, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई सीधे दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| पंजाब को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रन चाहिए| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Odean Smith hits Mohammed Siraj. PBKS 195/5 (18.0 Ov). Target: 206; RRR: 5.50

17.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

17.4 ओवर (1 रन) शॉट गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| पंजाब को अब जीत के लिए 14 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

17.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| पंजाब को अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 19 रन चाहिए| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Odean Smith hits Mohammed Siraj. PBKS 187/5 (17.3 Ov). Target: 206; RRR: 7.60

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 16 गेंदों पर 25 रनों की दरकार| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: Odean Smith hits Mohammed Siraj for a 4! PBKS 181/5 (17.2 Ov). Target: 206; RRR: 9.38

17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Odean Smith hits Mohammed Siraj. PBKS 176/5 (17.1 Ov). Target: 206; RRR: 10.59

16.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, हवा में गई गेंद, लॉन्ग ऑफ फील्डर ने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच करना चाहा| गेंद एक टप्पा खाकर हाथ में लगी| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

16.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन आता हुआ!! बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

16.5 ओवर (0 रन) रन आउट का भी मौका हाथ से निकालता हुआ!! शॉर्ट कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, नॉन स्ट्राइकर एंड से बल्लेबाज़ रन लेने भागे| साथी खिलाड़ी ने मना किया| फील्डर ने गेंद के हाथ में बॉल तो दिया लेकिन जब तक गेंदबाज़ उसे स्टंप्स पर लगाते तब तक बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर बैंगलोर के हाथ से निकालता हुआ!! ओडियन स्मिथ को 1 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद थे जिनके हाथ में लगकर गेंद ज़मीन को जा लगी| एक रन मिल गया यहाँ पर|

16.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| पंजाब को जीत के लिए 24 गेंदों पर 44 रन चाहिए|

15.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Shahrukh Khan hits Wanindu Hasaranga. PBKS 162/5 (15.5 Ov). Target: 206; RRR: 10.56

15.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर हुआ!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

15.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

15.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

15.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन नहीं हो सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com